कैसे थी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्मों में काम करने से पहले की जिंदगी, जानिए उनके जन्मदिन पर खास

सिद्धार्थ मल्होत्रा 38 साल के हो चुके हैं। महज 18 साल की उम्र में दुबली-पतली फिजिक के साथ मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ 13 साल के एक्टिंग करियर में 13 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं इनके पास दो अपकमिंग बड़ी फिल्में हैं। पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बाद से ही सिद्धार्थ लाखों लड़कियों के क्रश बन गए थे। कभी इनकी फीमेल फैंस इनके नाम पर तारे का नाम रजिस्टर करवाती हैं, तो कभी दर्जनों गिफ्ट्स भेजती हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जन्म 16 जनवरी 1985 को फॉर्मर नेवी ऑफिसर सुनील और रीमा के घर दिल्ली में हुआ था। सिद्धार्थ को बचपन से ही एक्टिंग करने में रुचि थी। जब भी बचपन में उनकी नाक से खून निकलता तो वो दर्द से ध्यान भटकाने के लिए अमिताभ बच्चन के डायलॉग की नकल उतारते थे। सिद्धार्थ ये सोचते थे कि वो एक एक्शन सीन कर रहे हैं, जिससे उन्हें चोट लगी है। शहीद भगत सिंह यूनिवर्सिटी दिल्ली से ग्रेजुएशन के बाद सिद्धार्थ ने मॉडलिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था। मॉडलिंग में कदम रखते ही सिद्धार्थ ने द मैनहंट पैजेंट और द ग्लैडरेग्स मेगा मॉडल का खिताब जीता था।

महज 18 साल के सिद्धार्थ को गुड लुक्स और ऊंची कद काठी के चलते मॉडलिंग में खूब कामयाबी मिली। सिद्धार्थ को पहले मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए 7 हजार रुपए मिले थे। क्योंकि उनके पास बैंक अकाउंट नहीं था तो उन्होंने पहली फीस अपनी मां को दे दी। चार सालों तक सिद्धार्थ ने कई बड़े डिजाइनर के लिए रनवे पर वॉक की, लेकिन वो अपने इस करियर से संतुष्ट नहीं थे। कामयाबी मिलने के बावजूद उन्होंने एक्टिंग के लिए मॉडलिंग छोड़ दी।
मॉडलिंग छोड़ने के बाद सिद्धार्थ को 2009 में टीवी शो धरती का वीर योद्धा पृथ्वीराज चौहान में जयचंद का एक छोटा सा रोल मिला। इस शो के बाद सिद्धार्थ ने अनुभव सिन्हा की फिल्म के लिए ऑडीशन दिया था। इस फिल्म में उन्हें तीन लीड्स में से एक रोल मिला था। फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद प्रोडक्शन ने उन्हें मुंबई में एक घर दिया और सैलेरी भी थी। 6 महीनों तक सिद्धार्थ उस घर में रहे, लेकिन फिर अनुभव सिन्हा की फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई और उन्हें वो घर छोड़ना पड़ा।
मॉडलिंग के दिनों में ही सिद्धार्थ के लुक से इम्प्रेस होकर उन्हें मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन में प्रियंका चोपड़ा के साथ लीड रोल दिया गया था, हालांकि मॉडलिंग के लिए उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी थी। सिद्धार्थ के मना करने पर अर्जन बाजवा ने मानव भसीन का रोल प्ले किया था। साल 2008 में रिलीज हुई ये फिल्म एक बड़ी हिट साबित हुई थी।
मॉडलिंग करते हुए सिद्धार्थ की फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से अच्छी जान-पहचान थी। मनीष के जरिए ही सिद्धार्थ को धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने का मौका मिला। जब फिल्मों में रोल नहीं मिल सका तो सिद्धार्थ ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। सबसे पहले उन्होंने करण जौहर के निर्देशन में बनी माय नेम इज खान में बतौर ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन भी बतौर ट्रेनी असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे।
माय नेम इज खान के सेट पर हर कोई जानता था कि सिद्धार्थ एक एक्टर बनना चाहते हैं। जब धर्मा प्रोडक्शन ने अपनी अपकमिंग कॉलेज लाइफ पर आधारित फिल्म की तैयारी शुरू की तो कई लोगों ने सिद्धार्थ को ऑडिशन देने की सलाह दी।
धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म के लिए दो लड़कों और एक लड़की के फ्रेश चेहरे की तलाश में थे। सिद्धार्थ ने इस सुनहरे मौके को हाथ से नहीं जाने दिया और ऑडिशन के लिए पहुंच गए। तीन दिनों तक सिद्धार्थ का ऑडिशन लेकर उन्हें साइन कर लिया गया। सिद्धार्थ उस समय नहीं जानते थे कि फिल्म के निर्देशक करण जौहर होने वाले हैं।

सिद्धार्थ को तीन महीने बाद पता चला कि डायरेक्टर करण जौहर हैं। स्टारकिड्स आलिया भट्ट और वरुण धवन ने भी सिद्धार्थ के साथ इसी फिल्म से इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिल्म क्रिटिक का अनुमान था कि बड़ी स्टारकास्टिंग न होने पर फिल्म अच्छा कलेक्शन नहीं कर सकेगी, लेकिन इसने पहले दिन ही 7 करोड़ का बिजनेस कर सबको हैरान कर दिया था। फिल्म ने 109 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म के लिए सिड को फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए बेस्ट डेब्यू मेल केटेगरी में नॉमिनेशन मिला था।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर के एक साल बाद सिद्धार्थ की दूसरी फिल्म हंसी तो फंसी रिलीज हुई। इस फिल्म की रिलीज के बाद सिद्धार्थ की तुलना अमिताभ बच्चन के शुरुआती करियर से होने लगी। शुरुआत की दोनों फिल्मों में ही सिद्धार्थ का एक ही तरह का सीधे लड़के का रोल था।

सिद्धार्थ की तीसरी फिल्म एक विलेन थी जिसमें पहली बार उनका इंटेंस रोल दिखा। एक्शन सीन करते हुए सिद्धार्थ बुरी तरह फेल हुए, हालांकि उनके लुक और स्क्रीन प्रेसेंस को दर्शकों और क्रिटिक्स की तारीफें मिलीं। उनकी शुरुआती तीनों फिल्में हिट रही थीं, जिससे उन्हें नई जेनरेशन के उभरते हुए सितारे का टैग मिला।
एक्टर के नाम पर रजिस्टर करवाया तारा- साल 2013 में रेशमा नाम की एक फैन ने सिद्धार्थ के नाम पर तारा रजिस्टर करवाया है। साइकोलॉजी की स्टूडेंट तारा ने एक्टर को सर्टिफिकेट भी भेजा था। सर्टिफिकेट के साथ स्टार का मैप भी था, जिससे कोई टेलीस्कोप से सिद्धार्थ तारे को देख सकता है।

फैन ने गिफ्ट की तकिया- कुछ सालों पहले एक फैन ने सिद्धार्थ को अपना पुराना तकिया गिफ्ट किया था। साथ भेजे गए लेटर में लिखा था कि फैन रोजाना इस तकिए में सोती है।

सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगाकर मिलने आई थीं फीमेल फैंस- सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि एक बार धर्मा प्रोडक्शन हाउस के अंदर उनसे कुछ फीमेल फैंस मिलने पहुंची थीं। बातचीत के दौरान उन फैंस ने दिखाया कि उन्होंने अपने हथेलियों पर मेहंदी से सिद्धार्थ का नाम लिखवाया था।

बिल्डिंग में घुस आई फीमेल फैन- साल 2018 में सिद्धार्थ से मिलने के लिए उनकी एक फैन बिल्डिंग में घुस आई थी। लोगों के समझाने के बाद भी वो बिल्डिंग से बाहर नहीं गई। सिद्धार्थ के इंतजार में वो महिला घंटों तक मैनेजमेंट टीम की ऑफिस में बैठी रही थी।

11वीं क्लास में बनी थी पहली गर्लफ्रेंड उनकी पहली गर्लफ्रेंड 11वीं क्लास में बनी थी। सिद्धार्थ ने जब मॉडलिंग शुरू की तो उस लड़की ने भी पढ़ाई के लिए शहर बदल लिया था। दोनों लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे, जिससे दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। वो लड़की सिद्धार्थ को लेकर बेहद पजेसिव थी, हालांकि सिद्धार्थ रिलेशनशिप में ज्यादा सीरियस नहीं थे।

साउथ अफ्रीकन लड़की से रह चुका है अफेयर- सिद्धार्थ ने जब स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म साइन की तो उनका अफेयर एक साउथ अफ्रीकन लड़की से था। लोग उन्हें नॉन-इंडियन लड़की को डेट करने पर खूब चिढ़ाते थे। दोनों का रिश्ता कुछ महीनों तक ही चला था।

आलिया भट्ट को कर चुके हैं डेट- सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया ने एक साथ स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। दोनों की पहली मुलाकात भी फिल्म के सिलसिले में हुई थी। आलिया से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मुलाकात धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिस में हुई थी। सिद्धार्थ को फिल्म में साइन कर लिया गया था और आलिया स्कूल यूनिफॉर्म में ही ऑफिस पहुंची थीं। जब सिद्धार्थ ने आलिया को देखा तो उन्होंने करण से हैरानी के साथ पूछा कि क्या वो इस लड़की को फिल्म में हीरोइन बना रहे हैं। शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर कुछ समय बाद दोनों रिलेशन में आ गए।
पर्दे नहीं थे तो गर्लफ्रेंड के आने पर पेंटिंग से बंद करते थे खिड़कियां- स्ट्रगल भरे मॉडलिंग डेज में सिद्धार्थ चार लड़कों के साथ फ्लैट शेयर करते थे। उनका कमरा बहुत छोटा था, लेकिन खिड़की काफी बड़ी थी। उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो खिड़की के लिए पर्दे ले सकें या उसे किसी कपड़े से पैक कर सकें। ऐसे में जब भी सिद्धार्थ की कोई गर्लफ्रेंड उनके घर आती थी तो सिद्धार्थ दोस्तों से उनकी पेंटिंग्स मांगते थे और उनसे खिड़कियां कवर करते थे, जिससे बाहर से कमरा पूरा ना दिखे। ये किस्सा खुद सिद्धार्थ ने कॉफी विद करण में सुनाया था।

किराया आडवाणी से करने वाले हैं शादी- सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पहली बार फिल्म शेरशाह में साथ नजर आए थे। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई, जिसके बाद दोनों के लिंक अप भी खबरें सामने आईं। दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया गया। कई बार कियारा सिद्धार्थ के घर के बाहर भी स्पॉट हुईं वहीं दोनों कई बार साथ में वैकेशन मनाने गए। अब दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं। खबरों की मानें तो दोनों राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी करने वाले हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा 10 मिलियन डॉलर यानी लगभग 75 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। एक्टर अपनी हर फिल्म के लिए 5-7 करोड़ रुपए फीस लेते हैं। सिद्धार्थ ने शेरशाह के लिए 7 करोड़ रुपए फीस ली है। फिल्म में सिद्धार्थ ने कैप्टन विक्रम बत्रा का रोल प्ले किया था।
फिल्मों के अलावा सिद्धार्थ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करते हैं। एक्टर के बाद पेपे जींस, ब्रिलक्रीम, मेट्रो शूज और कोको-कोला समेत 8 बड़ी ब्रांड हैं। हर एड के लिए एक्टर 2-3 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।
पहली कार थी मर्सिडीज- स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से कामयाबी मिलने के बाद सिद्धार्थ ने अपनी पहली कार ‘मर्सिडीज बेंज एमएल 350 4 मैटिक’ खरीदी थी। उस समय इस लग्जरी कार की कीमत 66 लाख रुपए थी।
लग्जरी गाड़ी के मालिक हैं सिद्धार्थ- कुछ साल पहले सिद्धार्थ ने रेंज रोवर वोग खरीदी है जो भारत की सबसे महंगी एसयूवी में से एक है। इसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है।
बाइक लवर हैं सिद्धार्थ- सिद्धार्थ को बाइक का शौक है। उन्होंने कुछ सालों पहले ‘हार्ले-डेविडसन डायना फैट बॉब’ खरीदी है जिसकी कीमत उस समय 17 लाख रुपए थी।
पाली हिल में गौरी खान से डिजाइन करवाया बैचलर पैड- सिद्धार्थ ने फिल्मों में एंट्री करने के बाद मुंबई के पाली हिल इलाके में एक 3बीएचके बैचलर पैड (घर जहां बैचलर रहते हैं) तैयार करवाया है। इसकी इंटीरियर डिजाइनिंग का काम गौरी खान ने किया है।