बच्चों को मोबाइल फोन से कैसे दूर रखें

आजकल ज्यादातर घरों में दोनों पैरेंट्स वर्किंग होते हैं। ऐसे में मांएं या पिता अपने बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते। अपना खाली समय किल करने के लिए छोटे बच्चे बहुत आसानी से फोन की लत का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में पैरेंट्स की जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों को फोन से दूर रखा जाए। क्योंकि लगातार मोबाइल फोन से जुड़े रहने की वजह से उनका शारीरिक विकास रुकता है, बाहरी गतिविधियों से भी ऐसे बच्चे दूर रहते हैं। इसके लिए कुछ जरूरी बातों पर अमल कर सकते हैं।

-बच्चों को स्मार्ट मोबाइल फोन खरीदकर न दें। इसके बजाय छोटा सा मोबाइल सेट दें, जिसमें सिर्फ बातचीत की जा सके।

-बच्चे को लैपटाॅप का भी ज्यादा इस्तेमाल न करने दें। जरूरी हो, तो आप भी उसके साथ लैपटाॅप में बैठे ताकि आप देख सकें कि वह क्या कर रहा है।

-फोन में वह कब, क्या करता है, इस पर कड़ी नजर रखें। कुछ भी आपत्तिजनक दिखे, तुरंत बच्चे को फटकारा लगाए।

-अगर बच्चा फोन मांगने की जिद करे तो आप समझ जाएं कि बच्चे को इसकी लत हो गई है। ऐसे में उसे मोबाइल फोन देने की भूल कतई न करें।

-मोबाइल फोन देने के बच्चों के साथ आप समय बिताएं। इससे आप उसकी हर गतिविधि पर नजर रख पाएंगी। आपका साथ उसके विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा।