इंस्टाग्राम पर अजनबियों की वीडियो कॉल से कैसे पाएं छुटकारा

इंस्टाग्राम एक फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है, जिसका इस्तेमाल आज दुनिया भर में करोड़ों लोग कर रहे हैं. अपने यूजर्स की सेफ्टी के लिए इंस्टाग्राम समय-समय खुद को अपडेट करता रहता है और नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है.

इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूजर्स की सेफ्टी को बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट किए हैं, लेकिन कुछ पुराने फीचर हैं जो अभी भी एक्टिव हैं. जिनके चलते यूजर्स को कई बार परेशानी उठानी पड़ती है. इनमें एक है इंस्टाग्राम वीडियो कॉल फीचर .

2018 में इंस्टाग्राम ने डायरेक्ट मैसेज पर वीडियो कॉलिंग की शुरुआत की थी. इस फीचर में लोगों को एक व्यक्ति या समूह के साथ वीडियो चैट करने की सुविधा थी. वीडियो कॉलिंग को एक सुविधाजनक फीचर माना जा सकता है. इंस्टाग्राम पर वीडियो कॉल का मतलब है कि जो कोई भी आपको फॉलो करता है तो वह आपको वीडियो कॉल कर सकता है.लेकिन कई यूजर्स ने वीडियो कॉल में अनजान लोगों द्वारा घुसपैठ किए जाने की शिकायत की है. कुछ महिलाओं ने शिकायत की है कि उन्हें अजनबियों के वीडियो कॉल आते रहते हैं. इंस्टाग्राम पर इस परेशानी की शिकायत को कुछ लोगों ने ट्विटर पर भी शेयर किया है.

इंस्टाग्राम चैट विंडो में वीडियो कॉल बटन लगाने से अक्सर गलती से वीडियो कॉल पर क्लिक हो जाता है, जिससे यह दिक्कत आ रही है.

कैसे बंद करें वीडियो चैट
लेकिन इस वीडियो चैट को बंद करने का भी बहुत आसान है. इंस्टाग्राम पर आने वाली वीडियो चैट बंद करने का तरीका बहुत आसान है.
– सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप खोलें.
– अपनी प्रोफाइल पर जाएं
– टॉप राइट सैंडविच आइकन पर क्लिक करें
– सेटिंग्स फिर नोटिफिकेशन और डायरेक्ट मैसेज एंड कॉल्स पर जाएं.वीडियो चैट में अनजान लोगों की वीडियो कॉल को बंद करने के लिए फ्रॉम पीयूपल आई फॉलो के ऑप्शन को चुनें जिन्हें आप अकेले फॉलो करते हैं. अब ‘ऑफ’ ऑप्शन का चयन करके वीडियो कॉल से ऑप्ट-आउट करना भी चुन सकते हैं.

Leave a Comment