‘द कश्मीर फाइल्स’ ने कितना प्रॉफिट कमाया, समझें पूरा गणित

विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) निर्देशित द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files), 11 मार्च को रिलीज हुई थी। बच्चन पांडे और राधे श्याम भी फिल्म की रफ्तार को रोक नहीं सकीं, हालांकि आरआरआर (RRR) की रिलीज के बाद फिल्म के कलेक्शन पर असर पड़ा। लेकिन इसका दूसरा पहलू ये भी है कि फिल्म को सिनेमाघर में करीब 2-3 हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म को दर्शक अब भी पसंद कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं। बात अनुपम खेर (Anupam Kher) , मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi), दर्शन कुमार (Darshan Kumar) और चिन्मय मंडलेकर (Chinmay Mandlekar) स्टारर इस फिल्म की कमाई की करें तो कम बजट की इस फिल्म ने अच्छा प्रॉफिट कमाया है। ऐसे में एक नजर फिल्म के मुनाफे वाले गणित पर…

KoiMoi की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 23 दिन में कुल 248.28 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म का बजट 20 करोड़ है, यानी फिल्म ने कुल 228.28 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है। वहीं बात फिल्म के मुनाफे की परसेंटेज में करें तो द कश्मीर फाइल्स का मुनाफा 1141.4 प्रतिशत (1141.4%) है। यानी ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म ने खूब अच्छी कमाई की है। याद दिला दें कि फिल्म को तगड़ी माउथ पब्लिसिटी मिली है।याद दिला दें कि फिल्म की रिलीज के साथ ही द कश्मीर फाइल्स को दर्शकों का प्यार मिलने लगा था। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हुए थे, जहां दर्शक रोते हुए नजर आ रहे थे। सभी का कहना था कि फिल्म को देखने के बाद वो अपने आंसू नहीं रोक पाए। इस फिल्म की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई बड़े नेताओं तक ने की है। हालांकि कई लोगों ने फिल्म का विरोध भी किया है। फिल्म को कई लोगों द्वारा एक एजेंडा कहा गया
बता दें कि द कश्मीर फाइल्स को कुछ राज्यों में टैक्स फ्री भी किया गया, लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में फिल्म टैक्स फ्री नहीं हुई। इस बारे में दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बयान भी दिया था। केजरीवाल ने कहा था कि फिल्म को जनता तक पहुंचाना है तो उसे यूट्यूब पर डाल दो, टैक्स फ्री क्यों करना है। इसके बाद केजरीवाल को खूब ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हुए थे, वहीं उन फिल्मों के बारे में भी सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा था, जिन्हें केजरीवाल सरकार ने टैक्स फ्री किया था।