चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी. मंगलवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचने के लिए जोर-आजमाईश करेंगी, लेकिन क्या आप जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है? इस टूर्नामेंट में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है? दरअसल, अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया का 2 बार आमना-सामना हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी 1998 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार भिड़ी. जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 44 रनों से हरा दिया.
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी
इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2000 में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार नैरोबी में भिड़ी. इस बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हरा दिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2009 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 बार हराया है. वहीं, अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराने में ऑस्ट्रेलिया नाकाम रहा है. लेकिन वनडे फॉर्मेट में ओवरऑल रिकॉर्ड उलट है. अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 84 जीते हैं, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है.
वहीं, इस चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया. इसके अलावा साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच जीते. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया. अब भारतीय टीम के सामने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. भारतीय समयनुसार मुकाबला दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.