हवा में किया गया यूएई की तरफ दागी गई हूथियों की बैलेस्टिक मिसाइल को नष्‍ट, इस माह में ये तीसरा हमला

संयुक्‍त अरब अमीरात पर हूथी विद्रोहियों के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों यूएई की तरफ मिसाइल दागे जाने के बाद एक बार फिर हूथी व्रिद्रोहियों की तरफ से यूएई की तरफ बैलेस्टिक मिसाइल लान्‍च की गई। यूएई के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस बैलेस्टिक मिसाइल को समय रहते वहां के एयर डिफेंस सिस्‍टम ने पता लगाकर हवा में ही नष्‍ट कर दिया गया। आपको बता दें कि हूथी ग्रुप को अंसार अल्‍लाह के नाम से जाना जाता है। यूएई के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इनकी यमन में मूवमेंट का भी पता चला है।
मंत्रालय ने ट्विटर पर बताया सोमवार को तड़के देश के एयर डिफेंस सिस्‍टम ने यमन की तरफ से लान्‍च की गई बैलेस्टिक मिसाइल को इंटरसेप्‍ट कर इसको नष्‍ट कर दिया। इसमें बताया गया है कि इस मिसाइल को हूथी ग्रुप ने लान्‍च किया था। यूएई ने बताया है कि इसमें किसी तरह की कोई जान-माल की हानि नहीं हुई है। मंत्रालय के मुताबिक इस हमले से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। मिसाइल का मलबा आबादी वाले हिस्‍से से दूर जाकर गिरा है। बता दें कि इस माह में हूथी विद्रोहियों द्वारा किया गया ये तीसरा मिसाइल हमला है, जिसको पहले ही पता कर नष्‍ट किया गया है। इससे पहले भी दो बार हूथी विद्रोहियों की तरफ से बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई थीं। इनके मलबे अबु धाबी में गिरे थे।
जनवरी की शुरुआत में हूथियों ने देश की राजधानी पर कई बार ड्रोन हमले किए गए थे। ये हमले निर्माणाधीन एयरपोर्ट और तेल टैंकरों के पास किए गए थे। इसके अलावा अबु धाबी नेशनल आयल कंपनी पर हुए हमले में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इनमें दो भारतीय भी शामिल थे। इस हमले में छह लोग घायल भी हो गए थे। बताया जा रहा है कि हूथियों द्वारा ये हमले यूएई के जवाब में किए गए हैं।