हरदोई में शॉर्ट सर्किट से एक बंद मकान में आग लग गई। शादी समारोह से देर रात बेटे के साथ लौटी महिला ने घर का ताला खोला तो घटना का पता चला। मकान का बैनामा कराने के लिए रखे एक लाख 80 हजार रुपये और लगभग सवा लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक्स का सामान आग में जल गया। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
शहर के मोहल्ला इदरीशगंज में जैजैराम का दो कमरों का मकान है। इस मकान में पिछले लगभग एक दशक से ज्ञानू दीक्षित अपने पुत्र वैष्णव के साथ रहती हैं। ज्ञानू के पति का निधन हो चुका है और वह लोगों के घरों में खाना बनाकर जीविका चलाती हैं। ज्ञानू के मुताबिक जिन घरों में वह खाना बनाती हैं उन्हीं में से एक के यहां रविवार को शादी थी।
रात में आठ बजे बेटे वैष्णव के साथ वह शादी में गई थीं। देर रात वापस आई और मकान का ताला खोला तो कमरों से धुआं निकल पड़ा। देखा कि कमरे में रखी टीवी, फ्रीज, इनवर्टर, पंखे, अलमारी आदि जल चुकी है। अलमारी में ही रखे एक लाख 80 हजार रुपये भी जल गए। घटना की जानकारी राजस्व विभाग के कर्मचारियों को दी गई है।
ज्ञानू का कहना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट मांगी गई है। नियमानुसार मुआवजे की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।