पश्चिम बंगाल में हुआ भीषण हादसा : मालगाड़ी में पीछे से जा टकराई दूसरी मालगाड़ी, कई डिब्बे पलटे

पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले से एक बड़े ट्रेन हादसे की खबर आ रही है. यहां के ओंडा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की भीषण टक्कर हो गई जिससे 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में एक ट्रेन का ड्राइवर यानी लोको पायलट बुरी तरह घायल हो गया है. हादसे में ट्रेन का इंजन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. बांकुरा का यह रेल हादसा इतना भयंकर था कि मालगाड़ी के डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए. इस हादसे से रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मालगाड़ी का एक इंजन तो ट्रेक से बाहर निकल कर पलट गया है और कई डिब्बे बेपटरी हो गए. इस हादसे के बाद कई ट्रेनों के चक्के सिग्नल न मिल पाने के चलते थम गए और इस रूट पर कई ट्रेनें फिलहाल काफी देरी से चल रही हैं.

रेलवे ने कैंसिल की 14 ट्रेनें
मालगाड़ियों की इस टक्कर के बाद हुए हादसे के चलते पुरुलिया हावड़ा एक्सप्रेस रद्द हो गई है. इसके अलावा पोरबंदर संतरागाछी एक्सप्रेस को पुरुलिया स्टेशन से चांडिल टाटानगर के रास्ते भेजा जा रहा है. दक्षिण पूर्वी रेलवे के मुताबिक हादसे के चलते 14 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और 3 ट्रेनों का रूट डायवर्जन करने के साथ ही 2 ट्रेनों का रूट छोटा कर दिया गया है.

ट्रेन के ऊपर चढ़ गया मालगाड़ी का इंजन
इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरी चलती मालगाड़ी ने खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयंकर थी कि चलती मालगाड़ी का इंजन खड़ी गाड़ी के ऊपर चढ़ गया. स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो वो मौके पर पहुंचे और घायल ड्राइवर को बचा लिया गया.

प्रोडेक्शन चीफ द दस्तक २४ – अर्पित यादव