विनेश फोगाट की सिल्वर मेडल के लिए की गई अपील को खारिज कर दिया गया है। पेरिस ओलंपिंक में फाइनल से पहले विनेश फोगाट ओवरवेट पाई गई थीं। उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था, ऐसे में वह 50 किलोग्राम भारवर्ग में डिसक्वालिफाई कर दी गईं थीं।
इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में अपील की थी, जिस पर अब फैसला आया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अपील खारिज कर दी गई है। ऐसे में उनका सिल्वर मेडल जीतने का सपना टूट गया है। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवान विनेश फोगाट के आवेदन को खारिज करने के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट के फैसले पर हैरानी और निराशा व्यक्त की है।
विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटेंगी। विनेश भारत लौटने पर एयरपोर्ट से अपने पैतृक गांव बलाली में आएंगी और अपनी मां प्रेमलता सहित अन्य स्वजनों से मुलाकात करेंगी। विनेश के भाई हरविंद्र ने बताया कि विनेश के एयरपोर्ट से गांव बलाली तक आने का रूट चार्ट भी तय कर लिया गया है। इस रूट चार्ट के अनुसार विनेश फोगाट 17 अगस्त को सुबह 10 बजे दिल्ली में आइजीआइ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी।