इंदिरानगर के तकरोही में छात्रा की घर के अंदर गला दबाकर हत्या करने के बाद शव फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। इसकी पुष्टि गुरुवार को पांच डॉक्टरों के पैनल द्वारा हुए पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ। इसकी जानकारी पर परिजनों ने घर के बाहर शव रखकर हंगमा किया। पुलिस ने मामले की निष्पक्ष जांच और केस को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाने की बात कह लोगों को शांत कराया। बुधवार शाम को किशोरी का शव घर में संदिग्ध हालात में फांसी के फंदे पर लटका मिला था।
किशोरी के परिजन पोस्टमार्टम होने के बाद शव लेकर घर चले गए। इसीबीच उन्हें हत्या की बात पता चली।
जिसके बाद उन्होंने शव सड़क पर रखकर नारेबाजी शुरू कर दी। एसीपी गाजीपुर दिलीप सिंह सूचना पर भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए।
परिजनों का कहना था कि आरोपी युवक को फांसी की सजा दिलाने के लिए केस को फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाया जाए। साथ ही 25 लाख रुपया मुआवजा और एक को सरकारी नौकरी दिलाई जाए।
करीब आधे घंटे प्रदर्शन के बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर अंतिम संस्कार करवाया। इस दौरान शव हटाने को लेकर पुलिस कर्मियों और प्रर्दशन में जुटे लोगों में तीखी नोकझोक भी हुई।
पीड़िता के घर के पास ही आरोपी की दुकान
आरोपी किशोर मोटर मैकेनिक है। मृतका के घर से कुछ ही दूरी पर अपने भाई के साथ दुकान चलाता है। परिजनों का आरोप है कि वह बेटी को आते जाते परेशान करता था। लोकलोज के चलते बेटी शांत थी।
रेप की पुष्टि नहीं, बाल सुधार गृह भेजा गया आरोपी
इंस्पेक्टर छत्रपाल के मुताबिक तकरोही निवासी पीड़िता के पिता की दुष्कर्म के बाद हत्या का नामजद आरोपी किशोर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि डॉक्टरों द्वारा बनाई गई स्लाइड को जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट में छात्रा के कोई अंदरूनी चोट नहीं आयी है।
छात्रा की मां के मुताबिक 10वीं में बढ़ने वाली बेटी बुधवार दोपहर से घर में अकेली थी। वह काम पर कई थी।
अचानक घर लौटने पर देखा कि पड़ोस में रहने वाला लड़का घर के अंदर है, जो मेरे आने पर घर से भाग निकला।
अंदर जाकर देखा कमरे में फांसी के फंदे पर बेटी का शव लटक रहा था। उसके कपड़े अस्त-व्यवस्त थे।
लड़की के मामा का आरोप है कि आरोपी ने घर में घुसकर भांजी के साथ रेप किया और उसके बाद बात खुल न जाए इसके डर में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। साथ ही आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।पुलिस ने किशोरी की हत्या की बात सामने आने के बाद अपनी जांच रेप के विरोध में हत्या के साथ ऑनर किलिंग के बिंदु पर जांच तेज कर दी है।
पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त उसके माता-पिता पॉलिटेक्निक स्थित अपनी प्रेस की दुकान पर थे, लेकिन घटना के वक्त उसके भाई-बहन कहा थे। जब घटना हुई। इसका कोई जवाब नहीं दे रहा है।
वहीं, मृतका के मामा का कहना है कि मृतका का छोटा भाई और बहन दूसरे कमरे में थे। उनके कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी। मां की चीख सुन बच्चे दरवाजा पीटने लगे।
पुलिस इन्हीं सब सवालों के जवाब खोजने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ उससे जुड़े लोगों की कुंडली खंगाल रही है।