योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लोगों को अनिवार्य रूप से मिले
समूह की महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से जोड़कर उन्हें उपलब्ध कराएं रोजगार-मा0,केंद्रीय मंत्री
मा0 केंद्रीय मंत्री ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज भारत सरकार श्री गिरिराज सिंह सोमवार को सर्किट हाउस के सभागार में अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सामुदायिक विकास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मा0 मंत्री जी ने स्वंय सहायता समूह का अधिक से अधिक गठन करते हुए तथा अधिक से अधिक महिलाओं को जोड़ते हुए उनकी आय में वृद्धि लाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि स्वंय सहायता समूह को विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए अधिक से अधिक आय बढ़ाने में सहायता करें। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने जाॅब कार्ड पर जाॅब कार्ड धारक का नाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित कराने के लिए कहा है। उन्होंने मनरेगा योजना अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसानों से जुड़कर सरकारी भूमि पर फलदार, छायादार पौधे लगाने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री ने मनरेगा योजना अंतर्गत खुदवाए गए तालाबों के चारों ओर वृक्षारोपण कराने को कहा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने सड़कों के किनारे वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्य में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जो भी कार्य किये जा रहे है, अभियान चलाकर उनकों पूर्ण करा लिया जाये। कहा कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लोगों को अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो। मा0 मंत्री जी ने कहा कि अच्छा कार्य करके लोगो का दिल जीते तथा गरीबों की मदद करें।
मा0 मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि शौचालयों का सत्यापन एवं जिओ टैगिंग का कार्य प्राथमिकता पर करा लिया जाये। उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी गांव में जाये, वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण अवश्य करें। मा0 मंत्री श्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित न होने पाये, इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी अपात्र व्यक्ति योजना का लाभ न लेने पाये। उन्होेंने कहा कि हर एक न्याय पंचायत में मनरेगा पार्क बनाने के सम्बंध में आवश्यक कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर मा0 विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, अपर आयुक्त ग्राम विकास सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858