छत्तीसगढ़ में गृह मंत्री अमित शाह ने NIA की नई बिल्डिंग का किया उद्घाटन

छत्तीसगढ़ रायपुर-: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को नवा रायपुर में NIA की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया । उन्होंने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के काम की जमकर तारीफ की और कहा कि चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में NIA की ब्रांच होगी । NIA भवन के उद्घाटन के समय अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे । वे रिबन कटिंग के वक्त बिलकुल उनके साथ खड़े हुए । इसके बाद मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह , छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू , भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी थे । स्वागत के बाद संबोधन की शुरूआत हुई । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा , यह भव्य भवन एनआईए की बढ़ती साख और दबदबे का प्रतीक है । एनआईए की स्थापना का समय लंबा नहीं है । किसी भी एजेंसी को उभरने , साख बनाने और परिणाम लाने में लंबा समय जाता है । एनआईए ने अल्प समय में ही काम में बेंचमार्क स्थापित किया है । यह देश के लिए गौरव की बात है ।

भूपेश ने कहा- झीरम की जांच अभी भी अधूरी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा , बहुत कम अंतराल में गृह मंत्री जी से मुलाकात हो रही है । बहुत सी बातें क्षेत्रीय परिषद की बैठक में हुईं , बहुत से फैसले हुए जिसके लिए गृह मंत्री जी को धन्यवाद देता हूं । एनआईए की जिम्मेदारी बड़ी है । उसकी विश्वसनीयता सभी मानते हैं । लेकिन कई मामलों के साथ झीरम घाटी और भीमा मंडावी जी की हत्या की जांच अभी भी पेंडिंग है । माओवाद हो अथवा आतंकवाद हो , वे मानवता के दुश्मन है । उनके खिलाफ सभी को सहयोग करना चाहिए । माओवादी समस्या हमको विरासत में मिली थी । हमें संतोष है कि नक्सलवाद को बहुत पीछे ढकेलने में सफल रहे हैं । इसके लिए राज्य पुलिस , अर्धसैनिक बलों , राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का योगदान रहा है । यह कहना कठिन है कि उनका उन्मूलन कब तक होगा लेकिन यह निश्चित है कि जल्दी ही छत्तीसगढ़ में वामपंथी उग्रवाद खत्म होगा ।