होमगार्ड मुख्यालय ने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के निलंबन की सिफारिश की , दर्ज होगी FIR

महिला पीसीएस अधिकारी के साथ रिश्तों और उनके पति को मरवाने की साजिश के आरोपी महोबा में तैनात होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा। DG होमगार्ड बीके मौर्य ने जांच में दोषी पाए जाने पर कमांडेंट के निलंबन के साथ ही विभागीय कार्यवाही की संस्तुति अपनी रिपोर्ट में की है। जिसे मंगलवार को शासन को भेज दिया गया।
एक काल रिकार्डिंग में कमांडेंट व महिला पीसीएस अधिकारी के बीच उसके पति को रास्ते से हटाने की बातचीत सामने आने के चलते पूरे मामले की जांच पुलिस से कराए जाने की बात कही गई है।
DIG होमगार्ड प्रयागराज रेंज संतोष कुमार की जांच में सामने आया कि मनीष दुबे मोबाइल पर ज्योति मौर्य से उसके पति आलोक को रास्ते से हटाने की बात कह रहे हैं। कॉल रिकार्डिंग से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है, इसके लिए उसकी फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।
जांच में यह भी तथ्य लिखे हैं कि मनीष ने 2021 में लखनऊ की एक युवती से अलीगंज स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी की थी। जिसने 80 लाख रुपए दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उनकी पत्नी ने अपने बयान में इसकी पुष्टि की है। साथ ही अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष पर एक महिला होमगार्ड ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। दबाव में न आने पर महिला होमगार्ड को 2 महीने तक ड्यूटी नहीं करने दी थी। परेशान महिला होमगार्ड ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी और अपना तबादला करवा लिया था।