1999 में फिल्म ‘वास्तव’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले हितेन आज भी ऑडिशन देते हैं, जानिये

एक्टर हितेन तेजवानी तकरीबन 25 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। खास बात यह है कि 1999 में फिल्म ‘वास्तव’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले हितेन आज भी ऑडिशन देते हैं। हितेन इन दिनों सीरीज ‘काला’ को लेकर चर्चा में हैं।
हितेन ने कहा “मुझे इरफान खान साहब के साथ काम करने की ख्वाहिश थी। सौभाग्य से मुझे एक ऐड में उनके साथ काम करने का मौका मिला। हालांकि उनसे बात करने का ज्यादा मौका नहीं मिला क्योंकि उस वक्त वे अपना ट्रीटमेंट कराकर लौटे थे।
ऐसा कहा जा रहा था कि वो ज्यादा देर तक शूट नहीं कर पाएंगे। हमें शूट जल्दी निपटाना था, लेकिन उन्होंने बहुत कम्फर्टेबली शूट किया था।
वो हर एक मिनटों में अपने काम करने का तरीका बदलते थे। एक सीन करते और अगर डायरेक्टर वन मोर कहते तो वो पहले से बिल्कुल अलग सीन करते। जब डायरेक्टर एडिटिंग करने बैठते तो सोचते की पहला टेक रखें या दूसरा? क्योंकि दोनों ही कमाल के होते थे। वो जो भी करते, इतना बेहतर करते कि सामने वाला कंफ्यूज हो जाता कि क्या किया जाए।
मुझे आगे से मनोज बाजपेयी, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, पंकज त्रिपाठी के साथ काम करना हैं। ये वो एक्टर्स हैं जिनके साथ काम करने पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है।
“मैंने ‘काला’ के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन किसी और किरदार के लिए। मेरा सिलेक्शन भी हो गया था। मेरी बिजॉय सर (डायरेक्टर बिजॉय नांबियार) के साथ इस किरदार को लेकर मीटिंग भी हुई। हालांकि बाद में मुझे टीम की तरफ से कॉल आया कि आप बिस्मिल का किरदार कर सकते हैं?
मैंने फिर से बिस्मिल के किरदार के लिए मीटिंग की। जब मुझे इसकी पूरी कहानी सुनने को मिली तो मैं वाकई इम्प्रेस हो गया। वैसे भी मुझे बिजॉय सर के साथ काम करने की मेरी ख्वाहिश थी, इसलिए मैंने ये किरदार करने के लिए हामी भर दी।”
“कई लोगों का ये कहना होता है कि मैं ऑडिशन नहीं दूंगा या मुझसे क्यों ऑडिशन लिया जा रहा हैं। मेरा मानना है कि यह सोच बिल्कुल गलत हैं। देखिए, ऑडिशन होते ही इसीलिए हैं ताकि आप बतौर एक्टर प्रूव करो की आप हर किस्म के रोल में ढल सकते हो। ऑडिशन एक ऐसी जगह हैं जहां आप अपना टैलेंट दिखा सकते हो।
हमें ये मानकर चलना चाहिए कि जो कास्टिंग डायरेक्टर्स हैं, ये हमारा भला चाहते हैं। अगर हमने उनके लिए ऑडिशन दिया तो वे अलग-अलग निर्माता-निर्देशक को हमारा टैलेंट दिखा पाएंगे। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा आपको रिजेक्शन का ही सामना करना होगा ना?
उससे भी सीखने के लिए बहुत कुछ हैं। मैं आज भी कई सारे ऑडिशन देता हूं जिनमें से कईयों में फेल भी होता हूं। ये तो इस इंडस्ट्री का हिस्सा है, मैं इस प्रोसेस को काफी इंटरेस्टिंग मानता हूं।”
“जी हां, मैं और गौरी (हितेन की वाइफ) एक बार फिर से स्क्रीन पर एक साथ लौट रहे हैं। हालांकि ये कब होगा इसका फिलहाल मुझे आइडिया नहीं है। ये एक टीवी शो है जहां मेकर्स ने कुछ एक्सपेरिमेंट किया है। हम इसे वेब सीरीज की तरह शूट कर रहे हैं। पिछले महीने ही हमने इसकी शूटिंग शुरू कर दी है। पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है।”
“इस इंडस्ट्री में इतना वक्त बिताया हैं तो इसके आस पास कुछ ज़रूर करेंगे। लिखने का प्रोसेस शुरू किया हैं और कहीं न कहीं डायरेक्शन का भी कीड़ा हैं।