फिल्म ‘कल हो ना हो’ के 20 साल पूरे होने पर फिल्ममेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता यश जौहर को याद किया। साथ ही फिल्म की पूरी टीम और उनके हार्ड वर्क की जमकर तारीफ की।
यह फिल्म मेरे लिए ही नहीं, हम सभी के लिए एक इमोशनल जर्नी रही है। किसी दिल की तरह धड़कती हुई इस स्टोरी पर इतनी जबरदस्त स्टारकास्ट को साथ लेकर आना आसान नहीं था पर मैं फिल्म से जुड़ी पूरी टीम की तारीफ करूंगा।
सभी ने इतना अच्छा काम किया कि ‘कल हाे ना हो’ आज तक लोगों के दिलों में धड़क रही है।
वहीं अपने पिता की आखिरी फिल्म से जुड़ी यादें ताजा करते हुए करण ने लिखा, ‘मेरे लिए यह आखिरी फिल्म थी जिस पर मैंने पापा के साथ काम किया था। आज भी मुझे इसके हर फ्रेम में उनकी मौजूदगी का एहसास होता है।
थैंक्यू पापा, हमें हर चीज में गाइड करने के लिए और सही चीज के लिए हमेशा स्टैंड लेने के लिए। मैं आपको हमेशा ही मिस करता हूं।’
‘कल हो ना हो’ से डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने भी डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। करण ने इस पोस्ट में उनका भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया निखिल.. एक ऐसा डायरेक्टोरियल डेब्यू करने के लिए जो हमेशा के लिए हम सभी के दिल से अटैच हो गया।’
86 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ ‘कल हो ना हो’ 2003 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। फिल्म को 2 नेशनल अवॉर्ड और 8 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे। इसकी कहानी करण जौहर ने लिखी थी और उन्होंने ही इसे प्रोड्यूस भी किया था।
फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान लीड रोल में थे। सपोर्टिंग रोल में जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, रीमा लागू, डेलनाज ईरानी और दारा सिंह जैसे कलाकार भी नजर आए थे।