कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा रामोत्सव का आयोजन किया गया, जहां साध्वी ऋतंभरा के दिए एक बयान पर सूबे की सियासत गरमाई हुई है। वहीं, साध्वी के ‘हर हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए’ वाले बयान का अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा ने समाज का मार्गदर्शन किया है। दरअसल, कानपुर में विश्व हिन्दू परिषद ने रामोत्सव का अयोजन किया था, जहां साध्वी ऋतंभरा ने कहा था कि अब हर हिंदू को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा था कि दो बच्चे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद को सौंपने चाहिए ताकि वह राष्ट्र यज्ञ में अपना योगदान दे सकें। साध्वी के इस बयान पर जब डिप्टी सीएम से प्रतिक्रिया मांगी गई तो केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “साध्वी ने क्या कहा है, मैंने तो सुना भी नहीं है लेकिन उन्होंने समाज का मार्गदर्शन किया है।”