प्लाज्मा डोनेशन को लेकर हिमांशी खुराना सोशल मीडिया पर हो रही हैं जमकर ट्रोल, जानें पूरा मामला

बिग बॉस 13 में नजर आई हिमांशी खुराना ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लोगों से कहा है कि वह वैक्सीन लगवाने से पहले प्लाज्मा डोनेशन के बारे में सोच रही है। इस ट्वीट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि जब आप कोरोना से ठीक होकर आई थी, तब से अभी तक आप क्या कर रही थी।

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से देश में पांव पसार रही है। ऐसे में कई कलाकार आगे आकर यथाशक्ति सहायता करने का प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया अस्पतालों में बिस्तर, दवाइयों और ऑक्सीजन जैसी चीजों की मांग से भरा पड़ा है। कोरोना से ठीक होने के बाद कई लोगों ने प्लाज्मा भी डोनेट किया है। कुछ ऐसा ही हिमांशी खुराना भी सोच रही थी।
हालांकि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है क्योंकि वह पिछले वर्ष सितंबर में कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थी। ऐसे में लोग पूछ रहे हैं कि क्या वह प्लाज्मा डोनेट करने के लिए योग्य भी हैं। हिमांशी ने यह भी कहा है कि अगर वह प्लाज्मा निशुल्क देती है तो क्या अस्पताल भी प्लाज्मा फ्री में पीड़ितों को दे रहा है। इसके चलते हिमांशी खुराना को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हिमांशी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘मैं वैक्सीनेशन के पहले प्लाज्मा डोनेट करने के बारे में सोच रही हूं लेकिन अस्पताल क्या प्लाज्मा फ्री में लोगों को उपलब्ध करवाएगा क्योंकि मैं तो फ्री में प्लाज्मा देने जा रही हूं।’

इसपर उनके एक फैन ने टोल करते हुए उन्हें जवाब दिया है, ‘अस्पताल मेंटेनेंस चार्ज लेते हैं। खून या प्लाज्मा को एक निर्धारित टेंपरेचर पर रखना पड़ता है। वह क्या दूध के पैकेट की तरफ फ्रिज में नहीं रखा जाता और तुम्हारे कोरोना से ठीक हुए बहुत दिन हो गए हैं, इतना पुराना नहीं चलता।’
वहीं एक अन्य फैन ने ट्रोल करते हुए लिखा है, ‘बेवकूफ लोग किसकी बात को गंभीरता से ले रहे हैं। वह प्लाज्मा देने के लिए योग्य नहीं है। हद है ऐसे पागल सेलेब्स की।’ हिमांशी खुराना बिग बॉस 13 में नजर आई थी। उनकी और आसिम रियाज की दोस्ती काफी लोकप्रिय हुई थी। दोनों आज भी साथ हैं और कई म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं।