हिमाचल प्रदेश:पत्रकारों के मौलिक अधिकारों एवं न्याय के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी पेजा : कुशवाहा

पेजा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री के गृह प्रांत मे केंद्र सरकार द्वारा भारत के पत्रकारों की उपेक्षा को लेकर बोला हमला।

हिमाचल प्रदेश जुलाई विजय चंदेल प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने हिमाचल प्रदेश की नव मनोनीत इकाई को शपथ ग्रहण करने के बाद बद्दी यूनिवर्सिटी के सभागार में पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहां केंद्र की सरकार पत्रकारों के मौलिक अधिकारों एवं उनके मान-सम्मान के प्रति गंभीर नहीं है। केंद्र सरकार को एसोसिएशन ने 2018 एवं 2021 में भारत सरकार के प्रधानमंत्री को मांग पत्र देकर भारत के पत्रकारों को उनके मौलिक अधिकारों को दिलाने के लिए मांग पत्र सौंपा था परंतु केंद्र सरकार के पास पत्रकारों के लिए कोई कार्ययोजना ना होने के कारण आज तक पत्तों को गंभीरता से नहीं लिया गया जबकि पत्रकारों ने केंद्र की सरकार लगातार 10 वर्ष तक बनाने के लिए अभपना योगदान दिया।

श्री कुशवाहा ने कहा एसोसिएशन ने केंद्र सरकार के प्रति कड़ा रुख अपनाते हुए हरिद्वार में राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद हिमाचल प्रदेश में भी केंद्र सरकार को घेरने के लिए जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर एसोसिएशन की मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाएगी इसके लिए एसोसिएशन भारत के सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों के साथ आपातकालीन बैठक आहूत कर दी हैं । राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा 1947 में देश आजाद हुआ इस आजादी में मीडिया ने अपना बलिदान देकर देश को आजाद कराने में अपने कई पत्रकार साथी शहीद कर दिए परंतु जब देश में संविधान बनाया जा रहा था। तो संविधान बनाने वालों ने संविधान में न्यायपालिका कार्यपालिका विधायिका के उत्थान एवं विकास का उल्लेख तो किया परंतु देश को आजाद कराने में मीडिया की अहम भूमिका को दरकिनार करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की उपेक्षा करते हुए उसका कहीं भी लोकतंत्र के संविधान में जिक्र तक नहीं किया गया और आज भी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठने वाले केंद्र की सरकार के मुखिया झूठा प्रचार कर रहे हैं कि लोकतंत्र के चार स्तंभ हैं । परंतु अब मीडिया जाग चुका है मीडिया ने अपना मौलिक अधिकार मांगने के लिए केंद्र सरकार से पत्रकारों के बीच में मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त की खाई को खत्म कर पत्रकारों को मौलिक अधिकार देने का मुद्दा उठाया है और कुत्ते की लड़ाई लड़ने के लिए एसोसिएशन ने कमर कस ली है । कई राज्यों के पत्रकार अपने मौलिक अधिकार को पाने के लिए जंतर मंतर पर किसी भी समय सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले घेरकर पत्रकारों के मान सम्मान को दिलाने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।

श्री कुशवाहा ने कहा खाकी और खादी के दम पर आज पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है कई पत्रकारों की हत्या हो गई है परंतु सरकार के पास कोई कार्य योजना नहीं है कि कोविड-19के दौरान पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस कर सके सरकार जिसको लेकर एसोसिएशन आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में आ गई है।
अधिवेशन को संबोधित करते हुए यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री शर्मा ने कहा पत्रकारिता कांटो भरी तेज है फूलों भरा ताज नहीं पत्रकार को निष्पक्ष एवं स्वतंत्र होकर शासन एवं प्रशासन की बात को जनता तक और जनता की बात शासन व प्रशासन तक पहुंच जाना चाहिए।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश एवं जम्मू कश्मीर के प्रभारी नंदलाल ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में हुंकार होते हुए कहा लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अब जाग चुका है । हिमाचल प्रदेश की इकाई के साथ शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकारों के उनके मौलिक अधिकारों को दिलाने का काम किया जाएगा और केंद्र सरकार द्वारा पत्रकारों की उपेक्षा को लेकर जन आंदोलन के लिए हुंकार भरी।

पेजा के प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल ने एसोसिएशन की अपनी नई टीम की घोषणा करते हुए पत्रकारों से रूआबरू होते हुए कहा एसोसिएशन के पदाधिकारी एकजुट होकर हिमाचल प्रदेश में पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए संघर्ष का बिगुल बजाने में एसोसिएशन के साथ एकजुट होकर संघर्ष मैं भागीदारी निभाएं।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने रीबन काटकर व दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया। प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल व मुख्य प्रदेश महासचिव ओम शर्मा ने सभी मुख्यातिथियों को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया उपरोक्त अवसर पर हिमाचल प्रदेश के प्रभारी ने प्रदेश अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश की अनुमति से प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष की कमान विजय चंदेल व मुख्य प्रदेश महासचिव की कमान ओम शर्मा को सौंपी गई। वहीं नंदलाल ठाकुर को संरक्षक, गुरप्रीत सिंह गब्बर को कोषाध्यक्ष, विशाल शर्मा धर्मशाला, चमन लाल शिमला, रविंद्र चौधरी कांगड़ा व तेजपाल नेगी सोलन को उपाध्यक्ष, अमीर डोगरा पालमपुर, संदीप खंडवाल ऊना, नंदलाल वर्मा नालागढ़ को प्रदेश महासचिव, सन्नी शर्मा दौलतपुर चौक को प्रदेश सचिव व प्रेस प्रवक्ता, रोहित शर्मा दौलतपुर चौक, विजय साम्यल कांगड़ा, सचिन मंडी, जगत बैंस बीबीएन, विशेषर नेगी किन्नौर को प्रदेश सचिव, शेबिन्दु धीमान कांगड़ा, विक्रम सिंह नालागढ़, मंगल ठाकुर बिलासपुर, राजेंद्र सिंह रेणुका जी, गगन लगोत्रा कांगड़ा व नयन वर्मा नालागढ़ को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य घोषित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश मुख्य महासचिव एवं प्रेस प्रवक्ता ओम शर्मा ने किया तथा आए हुए अतिथियों का आभार प्रदेश अध्यक्ष विजय चंदेल ने व्यक्त किया।