यूपी पुलिस अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर हाई अलर्ट मोड पर है। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रमुख लोगों के आने के चलते राजधानी में विशेष तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
इसके बीच समारोह में शामिल होने वाले अधिकतर लोग शहर से होकर गुजरेंगे। पुलिस ने पुराने लखनऊ में 25 सेंसिटिव प्वाइंट चिह्नित करने के साथ एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन और अयोध्या मार्ग से जुड़े हर संवेदनशील प्वाइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। दूसरी तरफ अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों के लिए रविवार रात आठ बजे से ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है, जोकि मंगलवार तक लागू रहेगा।
शहर के 25 जगहों को संवेदनशील जोन चिह्नित कर अतिरिक्त फोर्स को लगाया गया है। बाजारखाला, सआदतगंज, दुबग्गा, ठाकुरगंज, चौक, बालागंज, घंटाघर के साथ एयरपोर्ट, बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और प्रमुख इमारतों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
यहां पर दो कंपनी पीएसी के साथ थाना क्षेत्र पुलिस को अलर्ट किया गया है। इसके साथ ही लगातार चेकिंग अभियान चलाने के साथ संवेदनशील एरिया में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
पुलिस ने अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ, कमता, अयोध्या मार्ग, सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और किसान पथ को ग्रीन कारीडोर बनाया गया है। साथ ही इन मार्गों पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे और ना ही चौराहों पर आटो, टेंपो, बस समेत कोई सवारी वाहन रुकेंगे। तीनों मार्गों पर क्रेन की व्यवस्था की गई है।
सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये जा सकेगे।
कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसें/बड़े/भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये को जा सकेगें।
कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेड़ा), हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये भी जा सकेगें।
कानपुर की तरफ से आने वाली बसे/बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबंधित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए जा सकेगे।
आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ से आने वाले भारी वाहन
आगरा एक्सेप्रस वे से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन आगरा एक्सप्रेस वे से उतरकर मोहान रोड होते हुये मोहान, कटीबगिया, जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुए को जा सकेगे।
हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन
हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हरदोई से मलिहाबाद, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगें।
हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हरदोई से दुबग्गा तिराह, भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिस चौराहा, गुडम्बा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा अंडरपास किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये भी जा सकेगें।
अयोध्या के रूटों पर 4 हजार से अधिक फोर्स की नजर
04 डीसीपी
06 एडीसीपी
14 एसीपी
90 इंस्पेक्टर
580 सब इंस्पेक्टर
2181 हेड कॉन्स्टेबल
189 महिला कॉन्स्टेबल
04 मोबाइल पुलिस वाहन
70 बाइक
एक्ट्रा फोर्स
03 एडिशनल एसपी
16 इंस्पेक्टर
56 सब इंस्पेक्टर
750 टेनिंग सब इंस्पेक्टर
320 हेड कॉन्स्टेबल
18 महिला कॉन्स्टेबल