चीन में एक प्रेमी से जुड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है जो कि अपनी पूर्व प्रेमिका के ऑफिस के बाहर उसके इंतजार में बारिश में भीगता रहा. वह अपनी एक्स गर्लफ्रेंड से माफी मांगने के लिए 21 घंटों तक घुटनों पर बैठा रहा, और इस दौरान जमकर बारिश भी हुई लेकिन वह नहीं हटा. शख्स का एक वीडियो भी चाइनीज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर वायरल हुआ है जिसने काफी हलचल मची दी है.
दरअसल, यह मामला चीन के दक्षिण-पश्चिमी सिचुआन प्रांत के दाझोउ का है. यहां एक दफ्तर के बाहर एक लवर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के इंतजार में घुटनों पर बैठ गया. वह 28 मार्च को दोपहर 1 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक ऐसे ही बैठा रहा. उसके पास गुलाम के फूलों का एक गुलदस्ता भी था. उसके इस वीडियो को वीबो पर 150 मिलियन बार देखा जा चुका है. इस मामले में जियुपाई न्यूज ने बताया कि जैसे ही उसने अपने पूर्व साथी से उसे वापस लेने की विनती की, वहां मौजूद लोग उसे इस जिद को छोड़ने की बात करने लगे लेकिन वह किसी की बातों पर ध्यान नहीं दे रहा था. हालांकि यह भी सामने आया कि शख्स की गर्लफ्रेंड फिर भी उसके पास नहीं आई थी जिसके बाद वह निराश हो कर चला गया.