मध्य प्रदेश /छतरपुर: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी गधे पर बैठकर कलेक्टर ऑफिस छतरपुर पर प्रदर्शन करता दिखाई दे रहा है. इतना ही नहीं उस आदमी ने गधे को माला भी पहनाई और चांदी की प्लेट में रखकर काजू भी खिलाए, जिससे यह वीडियो और ज्यादा चर्चा का विषय बन गया है. ऐसा करने के पीछे इस आदमी को जानवरों से प्यार होना कारण नहीं था बल्कि इस तरीके से उसने अधिकारियों की कार्यशैली के खिलाफ अपना विरोध जाहिर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है और लोग उसके इसे अनूठे तरीके पर जहां एकतरफ हंस रहे हैं, वहीं उसके दिमाग की तारीफ भी कर रहे हैं. दरअसल वायरल वीडियो में एक आदमी पैंट-शर्ट पहनकर गधे पर बैठा दिख रहा है. गधे को फूल-मालाएं पहनाई गई हैं, जबकि उसके पीछे-पीछे ढोल बजाता आदमी भी चल रहा है. गधे की लगाम दो लोगों ने थामी हुई है. गधे को लेकर वे छतरपुर कलेक्टर ऑफिस की तरफ जा रहे हैं. यह वीडियो 11 मार्च का बताया जा रहा है. गधे पर बैठे व्यक्ति का नाम मनोज अग्रवाल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज ने यह प्रदर्शन अधिकारियों के खिलाफ अपना रोष जताने के लिए किया है. उन्होंने कहा कि कई बार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने ऐसा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. इसलिए गधे पर सवार होकर कलेक्टर की जनसुनवाई में शिकायत ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचा हूं.