कोरबा में कोरोना संक्रमण से सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

कोरबा ।कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आज कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुविभागीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। बैठक के दौरान श्रीमती रानू साहू ने कोरोना टेस्टिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, वैक्सिनेशन तथा कोरोना संकमण की रोकथाम के लिए अन्य जरूरी उपायों की समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.बी. बोडे ने बताया कि जिले के बाहर से आ रहे यात्रियों को की कोविड जाँच की जा रही है तथा प्राथमिक और द्वितीयक संपर्क वाले व्यक्तियों की सैंपलिंग भी की जा रही है। श्री बी.बी. बोडे ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क वाले व्यक्तियों को 12 घंटे के भीतर चिन्हांकित कर उनकी सूची तैयार की जा रही है इसी प्रकार द्वितीयक संपर्क वाले व्यक्तियों को 48 घंटे के अंदर चिन्हांकित कर उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. बी. बोडे ने बताया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति में सहायता एवं मार्गदर्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 93400-61407 जारी किया गया है। कोई भी व्यक्ति इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर कोरोना संक्रमण की स्थिति में मरीज को भर्ती करने, दवा आदि के संबंध में परामर्श ले सकते हैं। इस बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर, प्रभारी एडीएम सुनील नायक सहित अनुविभागीय एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला संवाददाता

उत्सव कुमार यादव

कोरबा छत्तीसगढ़