4 दशकों से वंचित बुजुर्गों के लिए काम कर रही है हेल्पेज इंडिया, हजरतगंज स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक और सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया।

लखनऊ मेट्रो ने गुरुवार को विश्व वृद्ध दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। हेल्पेज इंडिया के सहयोग से हजरतगंज स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक और सिग्नेचर कैंपेन चलाया गया।
हेल्पेज इंडिया 4 दशकों से वंचित बुजुर्गों के लिए काम कर रही है। लखनऊ मेट्रो और हेल्पेज इंडिया के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत आज के समय में बुजुर्गों पर हो रहे दुर्व्यवहार की रोकथाम और उनके अधिकारों पर भाषण से हुई। इसके बाद वालंटियर ने वृद्ध दुर्व्यवहार के प्रति जागरूक करने के लिए शानदार नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम सिग्नेचर कैंपेन के साथ खत्म हुआ। जिसमें यात्रियों से उनके आस पास बुजुर्गों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के खिलाफ प्रतिज्ञा लेने की अपील की। सभी यात्रियों ने इस कैंपेन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही यात्रियों ने इस कार्यक्रम की काफी तारीफ की।
इस मौके पर यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा “लखनऊ मेट्रो वरिष्ठ नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है। ये जागरूकता अभियान निश्चित रूप से समाज में नैतिकता की दिशा में एक सराहनीय कदम है। हम ऐसे नेक कामों का समर्थन करना जारी रखेंगे। जो न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं। बल्कि वरिष्ठ नागरिकों की भावनात्मक भलाई के बारे में भी कारगर होते हैं। इसके अलावा, यूपीएमआरसी ने वरिष्ठ नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखा है। मेट्रो स्टेशनों को इतनी कुशलता से विकसित किया है कि इसने वरिष्ठ नागरिकों के नियमित आवागमन को एक शानदार अनुभव बना दिया है।”