दक्षिणी जापान में भारी बारिश, एक लाख 20 हजार से अधिक लोगों को इलाका खाली करने का आदेश

जापान ने शनिवार को भारी बारिश के कारण दक्षिणी प्रान्तों में 120,000 से अधिक निवासियों को इलाके को खाली करने का निर्देश जारी किया है। एनएचके ने यह जानकारी दी है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने क्यूशू द्वीप पर तीन प्रान्तों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किए। इसके चलते यहां निवासियों को इलाके को खाली करने का आदेश देना पड़ा। बता दें कि एक हफ्ते पहले ही रिसॉर्ट शहर अटामी में भारी बारिश हुई थी, जिससे भूस्खलन हुआ था। इसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई थी और 20 लापता हो गए थे।