कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी बहस

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की मुनादी हो चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब दो महीने से भी कम समय बचा है. मगर आज का दिन अमेरिकी चुनाव के लिहाज से बड़ा दिन है. रिपब्लिकन पार्टी और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच आज तीखी बहस हो रही है. इस बहस पर अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजर है. डेमोक्रेट कैंडिडेट कमला हैरिस और रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह पहली बार आमने-सामने से बहस हो रही है. 90 मिनट तक दोनों एक-दूसरे पर वार करेंगे और वोटरों को लुभाने के लिए तरकश से तीर चलाएंगे. तो चलिए जानते हैं कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच क्या-क्या बहस हो रही है?

डिबेट के दौरान डेमोक्रेटिक कैंडिडेट कमला हैरिस ने रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स कट्स को लेकर जमकर निशाना साधा. कमला हैरिस ने कहा कि अगर ट्रंप जीतते हैं तो अरबपतियों और बड़ी कंपनियों के लिए टैक्स में कटौती करके अपने पुराने तरीकों को ही दोहराएंगे. कमला हैरिस ने आगाह किया कि अमेरिकी लोगों को जरूरी चीज़ों पर भी ‘ट्रंप सेल्स टैक्स’ देना होगा. कमला की मानें तो इससे लोगों के रोजाना के खर्चों का बोझ बढ़ जाएगा. वहीं ट्रंप ने विदेशों से आने वाले सामानों पर टैक्स लगाने का वादा किया. उनका कहना था कि इससे दूसरे देश आखिरकार अमेरिका को उसके योगदान का भुगतान करेंगे. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने राष्ट्रव्यापी सेल्स टैक्स लागू करने के किसी भी इरादे से इनकार किया

डोनाल्ड ट्रंप ने बहस के दौरान अप्रवासियों पर जानवरों को नुकसान पहुंचाने के अपने दावे को दोहराया. हालांकि, डिबेट के दौरान ही कमला हैरिस ने इस टिप्पणी का विरोध किया और इसे ‘अतिवादी’ और झूठा बताया.

-डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच अमेरिका की इकॉनमी और अबॉर्शन के मुद्दे पर खूब बकझक हुई है. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोपों के बाण चलाए हैं. अबॉर्शन के मुद्दे पर कमला ने तो यहां तक कह दिया कि डोनाल्ड ट्रंप अबॉर्शन पर झूठ का पुलिंदा” फैला रहे हैं.

-बहस की शुरुआत से पहले कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप मंच पर आए और दोनों ने हाथ मिलाया और इसके बाद बहस की शुरुआत हुई.

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप अभी आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर आरोपों के बाण चला रहे हैं. दोनों नेताओं के बीच यह एक मात्र राजनीतिक बहस है. इस बहस से ही दोनों अपने-अपने मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में हैं. यह कार्यक्रम पूर्वी फिलाडेल्फिया में हो रहा है. अमेरिकी चुनाव के लिए पहली डिबेट जून में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडन के बीच हुई थी. राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से बाहर होने का फैसला किया था. इसके बाद दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों ने अपने-अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा की. कमला हैरिस अब डेमोक्रेट की तरफ से मैदान में डंटी हैं. अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव है.

Leave a Comment