डेनमार्क फुटबॉल महासंघ ने गुरूवार को कहा कि क्रिस्टियन एरिक्सन के दिल की धड़कनों की निगरानी रखने के लिए उनके शरीर में एक उपकरण (आईसीडी) डाला जाएगा. एरिक्सन को यूरोपीय चैम्पियनशिप में फिनलैंड के खिलाफ डेनमार्क के मैच में दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद वह अचेत होकर मैदान में गिर गये थे. इसके बाद से कोपेनहेगन अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है.
दानिश महासंघ ने कहा कि डाक्टर मानते हैं कि एरिक्सन को आईसीडी (इम्प्लांटेबल काडिर्योवर्टर-डिफाइब्रिलेटर) की जरूरत है. महासंघ ने बयान में कहा, ”दिल का दौरा पड़ने के बाद यह उपकरण लगाना आवश्यक है. क्रिस्टियन इसके लिये तैयार हैं क्योंकि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों सभी ने यही उपचार की सिफारिश की है.”
आईसीडी एक व्यक्ति की दिल की धड़कन पर निगरानी रखता है और अगर जरूरी हो तो सामान्य धड़कन करने के लिए ‘इलेक्ट्रिकल पल्स’ भी भेज सकता है. नीदरलैंड के डिफेंडर डाले ब्लाइंट की छाती में भी आईसीडी लगी हुई है और वह 2019 में दिल की बीमारी का पता चलने के बाद इसकी मदद से अब भी पेशेवर फुटबॉल खेलते हैं.
बता दें कि यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप के पहले मैच के दौरान मैदान पर गिरने के बाद अस्पताल से पहली बार अपने साथी खिलाड़ियों से बात करते समय डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन ने उन्हें अगले मैच पर फोकस करने की सलाह दी थी. उनके साथी खिलाड़ी पियरे एमिली होबर्ग ने कहा, ”उसने हमसे कहा कि गुरुवार को होने वाले अगले मैच पर फोकस करो. आगे बढ़ो. यह बहुत मायने रखता है. इससे मुझे ऊर्जा मिली.” होबर्ग के साथ डेनमार्क के गोलकीपर कास्पर श्मेइकल और फारवर्ड मार्टिन ब्रेथवेट ने एरिक्सन के गिरने के बारे में मीडिया से बात की. एरिक्सन को फिनलैंड के खिलाफ शनिवार के मैच के दौरान मैदान पर दिल का दौरा पड़ा था. वह कोपेनहेगन के एक अस्पताल में हैं और उनकी हालत अब स्थिर है.डेनमार्क की टीम को अपने ग्रुप मैच घरेलू मैदान पर ही खेलने हैं, जिससे यहां जश्न का माहौल बन गया था. लोगों को उम्मीद थी कि डेनमार्क 1992 में मिली जीत को दोहराएगा. पहले मैच के 43वें मिनट में हालांकि सब कुछ बदल गया. फिनलैंड के खिलाफ पहले मैच में दिल का दौरा पड़ने से एरिक्सन मैदान पर गिरे. टीवी पर नजरें गड़ाए बैठे डेनमार्क के करीब 60 लाख लोगों ने देखा कि कैसे देश के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शुमार एरिक्सन मैदान पर अचेत पड़ा था और उसे सीपीआर दिया जा रहा था. टीम के बाकी खिलाड़ी आंखों में आंसू लिए उसके आसपास गोला बनाए खड़े थे.