सैफई में दिल दहला देने वाली बारदात : सिपाही से अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या के बाद दी ट्रक चालक ने दी जान ?

इटावा। सैफई थाना क्षेत्र के नगला चैनसुख निवासी सिपाही से अवैध संबंध के शक में रविवार की रात 12 बजे ट्रक चालक पति ने अपनी पत्नी की हत्या के बाद खुद भी फांसी लगा कर जान दे दी। प्राप्त समाचार के अनुसार युवक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल फोन में एक वीडियो भी कैद किया है जिसमें वह अपनी पत्नी की हत्या पड़ोस के रहने वाले एटा में तैनात सिपाही जयवीर यादव पुत्र बारेलाल से अवैध संबंधों के शक में करने की बात कहने के साथ खुद जान देने की बात कह रहा है। वीडियो में आत्महत्या करने वाले युवक को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि सिपाही ने उसकी पत्नी से यह भी कहा था कि वह उसके पति और बच्चे की हत्या कर देगा इससे पत्नी डरी हुई थी। इसी बात को लेकर अवनीश उर्फ मनोज ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दे दी। इस जुर्म के लिए अपने आप को जिम्मेदार बताते हुए ट्रक चालक अपने परिवार और किसी भी रिश्तेदार के खिलाफ कार्रवाई न करने की गुहार भी पुलिस से लगा रहा है। पति-पत्नी की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि नगला चैन सुख गांव में 30 साल के अवनीश उर्फ मनोज यादव ने अपनी पत्नी सोनम 28 बर्षीय की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। स्वजनों की सूचना पर पहुंची थाना प्रभारी कपिल दुवे एवं फॉरेंसिक टीम तब तक दोनों की मौत हो चुकी थीं। मरने से पहले पति ने वीडियो बनाकर रिश्तेदारों को भेज जिसमें घर वाले एवं ससुराल वाले सभी को निर्दोष साबित करते हुए पड़ोसी युवक पर पत्नी से अवैध संबंध होने के चलते जिम्मेदार ठहराया। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की तफ्तीश की जा रही है।

नगला चैनसुख निवासी अवनीश उर्फ मनोज यादव 30 वर्षीय पुत्र जगदीश यादव ट्रक चालक था। जिसकी वर्ष 2015 में सोनम यादव 28 वर्षीय के साथ शादी हुई थी जिसके एक 7 वर्ष का बेटा भी है। ऐसा कहा जा रहा है कि पड़ोसी सिपाही से अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच अक्सर कहासुनी हुआ करती थी । मरने से पहले युवक द्वारा बनाए गए वीडियो में पड़ोसी युवक जयवीर सिंह पुत्र बारेलाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। आरोपी सिपाही जयवीर सिंह के बारे में ऐसा पता चला है कि वह एटा जनपद में पुलिस कांस्टेबल के पद पर तैनात है। इटावा मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मनोज और सोनम के परिजनों ने घटना को लेकर के अलग-अलग तरह की बातें रखी है। जहां सोनम के बाबा प्रताप सिंह ऐसा बताते हैं कि अवनीश उर्फ मनोज शुरू से ही शक्की स्वभाव का रहा है इसलिए आए दिन झगड़े होते रहते थे। कई दफा नाते रिश्तेदार पंचायत भी कर चुके हैं लेकिन अबनीश उर्फ मनोज के स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आया । मृतक के बड़े भाई संजीव ने बताया कि उसका भाई करीब 6 महीने पहले ट्रक चलाने का काम छोड़कर कर घर वापस आ गया था फिर मवेशी पालकर दूध बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था,एक छोटी वेगनार गाड़ी भी खरीदी थी जिसको किराए पर चला कर पैसे का जुगाड़ किया करता था। रविवार रात फिर से ट्रक चलाने के लिए जाने वाला था लेकिन इससे पहले मनोज ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी जान दे दी है।

रिपोटर – अर्पित यादव