हार्ट हटैक: नवजात बच्चों में दिखे ये 5 लक्षण, आइए जानते हैं  डॉक्टर दीक्षा सिंह कुशवाहा से

यह बात तो सब जानते हैं कि देश में 3 करोड़ से ज्यादा लोग दिल से जुड़ी बीमारियों के शिकार हैं.
पिछले साल हुए एक सर्वे की मानें तो देश में हर साल 3 सेकेंड में किसी ना किसी इंसान की हार्ट अटैक से मौत होती है. इसमें से 50 फीसदी लोग 50 साल से अधिक उम्र वाले हैं और 25 फीसदी लोग लगभग 40 साल की उम्र के होते हैं. पर सवाल उठता है कि क्या कोई नवजात शिशु भी इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकता है.तो आपको बता दें कि आपके इस सवाल का जवाब हां में हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला किसी छोटे बच्चे को ये बीमारी कैसे हो सकती है?
आइए जानते हैं  डॉक्टर दीक्षा सिंह कुशवाहा से जो कि बतातीं हैं नवजात बच्चों में दिखाई देने वाले ऐसे 5 लक्षण, जो बच्चे के हद्य रोग से पीड़ित होने का संकेत देते हैं.

1.ज्यादा पसीना आना-
हृदय रोग से पीड़‍ित बच्‍चों को मां का दूध पीते समय बहुत पसीना आता है.  इसके अलावा इस समय उसे सांस लेने में तकलीफ भी महसूस हो सकती है. ऐसी अवस्था में तुरंत बच्चे के चिकित्सक से संपर्क करें.

2.फेफड़ों में बार-बार इंफेक्शन-  जन्‍मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्‍चों में बार-बार फेफड़ों के संक्रमण होने का खतरा बना रहता है. ऐसे में बच्चे को बार-बार होने वाली खांसी, सांस में घरघराहट होने पर तुरंत उसके चिकित्सक से संपर्क करें.

3.स्तनपान न करना-शारीरिक रूप से सेहतमंद शिशु स्तनपान करने के अलावा दिन में 15 से 16 घंटे तक सोते हैं. लेकिन जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित शिशु स्तनपान नहीं करते हैं. जिसकी वजह से उसका वजन तेजी से घटने लगता है.

4. सूजन- 
अगर शिशु को जन्म से ही हृदय संबंधी कोई परेशानी है, तो संभव है कि उसमें सूजन जैसी समस्या देखी जा सकती है.

5. शरीर में नीलापन-शिशु में हृदय संबंधी गंभीर समस्या होने पर उसके शरीर में नीलापन दिखाई दे सकता है. दिल से जुड़े विकार की वजह से शरीर में मौजूद अस्वच्छ नीला खून, साफ लाल खून में मिलकर पूरे शरीर में प्रवाहित होने लगता है. ऐसी स्थिति में शरीर के अंग जैसे मुंह, कान, नाखूनों और होठों में नीलपन दिखाई देने लगता है. ऐसी स्थिति में तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en