चेक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्री को कोविड नियमों का उल्लंघन पड़ सकता है भारी, पीएम ने मांगा इस्तीफा

कोविड-19 नियमों के उल्लंघन पर चेक गणराज्य के स्वास्थ्य मंत्री को कैबिनेट से बाहर होना पड़ सकता है. प्रधानमंत्री आंद्रेज बेबीज ने शुक्रवार को अपने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने को कहा. इस्तीफा नहीं देने पर उनकी बर्खास्तगी की भी सिफारिश की गई.

प्रधानंत्री ने संकेत दिया कि उनकी जगह एक नए स्वास्थ्य मंत्री को नियुक्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘हम पानी और शराब पीने का उपदेश नहीं दे सकते हैं. मेरा मानना है कि मंत्री को बात का बतंगड़ बनाए बिना आदर्श उच्चारण पेश करना चाहिए. इसके लिए, मैंने मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. अगर स्वास्थ्य मंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं, तो मैं उन्हें बर्खास्त कर दूंगा.’

दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री को कैबिनेट से बाहर करने की मांग एक अखबार में तस्वीर सामने आने के बाद शुरू हो गई. तस्वीर में स्वास्थ्य मंत्री रोमन प्रीमुला को बुधवार रात एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल बिना मास्क पहने कार में दाखिल होते नजर आए थे. इससे पहले, देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से मुकाबला करने के लिए ताजा लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी थी. इस बीच, बिना मास्क के स्वास्थ्य मंत्री की तस्वीर का सामने आना नियमों का खुला उल्लंघन माना गया.

बिना मास्क पहने अखबार में फोटो हुआ था प्रकाशित

शुक्रवार को अखबार के संस्करण में फोटो प्रकाशित होने के बाद प्रधानमंत्री बेबीज ने प्रीमुला से इस्तीफा देने को कहा. चेक गणराज्य के संविधान के मुताबिक, मंत्री की बर्खास्तगी को प्रभावी बनाने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी जरूरी है. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री और अपने सहयोगी की मांग को ठुकरा दिया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि दो अधिकारियों के साथ मीटिंग निजी कमरे में हुई थी और नियमों को नहीं तोड़ा गया था. गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री रोमन प्रीमुला महामारी रोग विशेषज्ञ और देश में कोविड-19 नियमों के मुख्य वास्तुकार हैं. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री की बर्खास्तगी और संभावित नई नियुक्ति पर चर्चा की. हालांकि, मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से पसंदीदा नाम का खुलासा नहीं किया.