मोहम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड की असलियत सबसे सामने लाकर रख दी. भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि उस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने मेरी अच्छी गेंद पर जब छक्का जड़ा तो अंदर से मेरा खून खौल उठा.शतकवीर हेड को आउट करने के बाद कहासुनी में उलझने के लिए आलोचना का सामना कर रहे सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज को झूठा बताया जिसमें उसने सिराज की तारीफ करने का दावा किया था.हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पारी की 82 वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई.
ट्रेविस हेड ने इसके बाद प्रसारकों से कहा, ‘मैंने उसे कहा कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की’. लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं.’ सिराज ने हालांकि उनके बयान को झूठ करार देते हुए ‘स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह से कहा, ‘यह एक अच्छी बैटल थी. मुझे उसके खिलाफ गेंदबाजी करना पसंद है. उसने 140 रन की पारी के दौरान वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. जब आपकी अच्छी गेंद पर भी छक्का लग जाता है तो आपका अंदर से खून खौल उठता है. यह आपके जज्बे को बढ़ाता है. जब मैंने उसे आउट करने के बाद जश्न मनाया लेकिन उसने मुझे गाली दी. यह झूठ है कि उसेन मुझसे ‘अच्छी गेंदबाजी की’ कहा.’
आप टीवी पर देख सकते हैं कि हेड ने मुझे क्या कहा
यह घटना तब हुई जब सिराज ने 76 रन के स्कोर पर हेड का कैच छोड़ दिया था. इस बल्लेबाज ने इसके बाद उनकी गेंद पर छक्का भी जड़ा था.हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने तुरंत हेड को बोल्ड कर जोश से जश्न मनाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया. ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले हेड ने कुछ शब्द बोलकर प्रतिक्रिया व्यक्त की. एडिलेड पर मौजूद रिकॉर्ड 50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की. बाद में तेज गेंदबाज को अंपायरों के साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया पर चर्चा करते हुए देखा गया. सिराज ने कहा, ‘आप टीवी पर देख सकते हैं कि उसने असल में क्या कहा.मैंने शुरुआत में केवल जश्न मनाया लेकिन उसने कुछ प्रतिक्रिया दिया. उसने इसके बाद झूठ बोला कि ‘अच्छी गेंदबाजी की.हम किसी का अनादर नहीं करते हैं.मैं हर क्रिकेटर का सम्मान करता हूं.क्रिकेट भद्रजनों का खेल है लेकिन आउट होने के बाद जिस तरह का व्यवहार किया गया वह अनुचित था.’
तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा
भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हार मिली. सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता था.