प्रसून जोशी को 70 मैसेज कर चुका हूं : OMG-2 के डायरेक्टर अमित राय

पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘OMG-2’ तीन हफ्ते पहले रिलीज हुई थी। रिलीज से पहले इस फिल्म ने सेंसर बोर्ड (CBFC) से लंबी लड़ाई लड़ी थी। टीनएजर्स को सेक्स एजुकेशन देने की बात करने वाली इस फिल्म को बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया था।

एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अमित राय ने बताया कि उन्होंने सेंसर बोर्ड से हाथ जोड़कर विनती की थी कि फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया जाए।
अमित ने कहा, ‘मुझे अच्छे से याद है कि मैंने अपने हाथ जोड़े थे। मैंने बोर्ड से कहा था कि मैं इस फिल्म को OTT पर भी रिलीज कर सकता हूं पर मैंने इसके लिए थिएट्रिकल रिलीज चुनी है ताकि यह ज्यादा परिवारों तक पहुंचे।’
अमित ने आगे बताया, ‘मैंने उनसे कहा था कि आप यह गलत कर रहे हैं क्योंकि मान लीजिए कि यह फिल्म अगर OTT पर जाती तो मैं आपके पास सेंसरशिप के लिए आता ही नहीं। पर क्योंकि हमें लगता है कि यह थिएटर ऑडियंस की फिल्म है इसलिए हमने यह रिस्क लिया है।’
अमित ने बताया कि इससे पहले जब उन्होंने टीजर को सर्टिफिकेशन के लिए भेजा था तब भी सेंसर बोर्ड ने उनसे कुछ सीन कट करने की मांग की थी। फिल्म के मेकर्स तब भी इतनी हैवी सेंसरशिप के लिए तैयार नहीं थे।
अमित ने बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद इसे मिल रही तारीफ को देखते हुए वो अभी भी सर्टिफिकेट को री-कंसीडर कराने में जुटे हुए हैं।
वो अभी भी बोर्ड की टीम और चेयरमैन प्रसून जोशी को मैसेज करते हैं कि फिल्म को UA सर्टिफिकेट दे दिया जाए ताकि इसका मकसद सफल हो सके। अमित के मुताबिक वो अब तक प्रसून को करीबन 70 मैसेज कर चुके हैं।
फिल्म OMG-2 ने अब तक इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 207 करोड़ रुपए हो चुका है।