तहसील सदर में सीतापुर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा रामायण पाठ का हुआ भव्य आयोजन हवन आरती

तहसील सदर में कल आरम्भ हुई रामायण पाठ का आज शाम विधि विधान से आरती एवम हवन पूजन कर सम्पन्न हुई।इस अवसर पर सीतापुर प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ पत्रकार बंधुओ ने जनपद की शांति एवं खुशहाली की कामना किया।लगभग 27 घण्टे अनवरत भगवान की पाठ के माध्यम से आराधना, अनुनय विनय याचना की गई।इस रामचरितमानस को सम्पन्न कराने में आचार्य श्री अनुज कुमार मिश्र ने कहा कि यह रामचरितमानस के पाठ से देश कल्याण, लोक कल्याण, जन कल्याण होता है।उन्होंने कहा कि भारतवर्ष के प्रभु श्रीराम पूज्य देव हैं जिनकी कृपा से सभी का कल्याण होता है।समस्त मानव जाति का कल्याण प्रभु की भक्ति में निहित है।उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव एवम तहसीलदार सदर ज्ञानेंद्र द्विवेदी ने कहा कि तहसील सदर के सभी लोगो का कल्याण हो, सभी के घर समृद्ध एवम शांति हो, सभी की मनोकामना पूरी हो।ईश्वर की कृपा से जनपद के विकास हो यहाँ के हर क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित हो।रामचरितमानस पाठ के बाद तहसील में भंडारे का शुभारंभ हुआ जिसमें भक्त, सामान्यजन, पत्रकार बंधु सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।