हाथरस :दीपावली के पावन पर्व पर स्वनिधि दीपोत्सव मेले का हुआ आयोजन

हाथरस ,दस्तक चाणक:- देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार संपूर्ण भारत के अंदर नगर निगम नगर पालिका में दीपावली के पावन पर्व पर दीपोत्सव मेले का आयोजन करने का निर्णय लिया। जिसके चलते आज तहसील सिकंदराराऊ नगर पालिका क्रीड़ा स्थल में विधायक वीरेंद्र राणा ने फीता काटा। साथ ही मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सफलता की प्रार्थना की। इस मेले का उद्देश्य पटरी, रेडी आदि के दुकानदारों के पंजीकरण कर उन्हें इस मेले में अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर त्यौहार पर आवश्यक वस्तुओं की बिक्री हेतु सुनहरा अवसर दिया जाएगा। इसकी समस्त जिम्मेदारी नगर निगम एवं नगर पालिका की होगी। इसके अंतर्गत नगर के अंदर उचित स्थान का चयन कर मेले की भव्यता को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों का दायित्व रहेगा। वह अपने स्तर से मेले में स्टॉल लगाने वालों की सुविधा का विशेष ध्यान रखें मेले के उद्घाटन के अवसर पर विधायक वीरेंद्र राणा ने समस्त क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी दीपावली के पावन पर्व को बहुत ही शालीनता, सद्भाव, विनम्रता और आपसी भाईचारे की मिसाल को कायम करने मैं सहयोग दें। मेले में दुकानदारों के पंजीकरण कर उन्हें स्टॉल लगाने हेतु प्रेरित करें एवं सभी दुकानदारों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस अवसर पर विधायक वीरेंद्र राणा, पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी, भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष सरोज देवी ने सभी आगंतुक अतिथियों को पटका पहना कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

संवाददाता: गोविंद यादव