कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी कभी अपनी फिरकी से टीम इंडिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती थी। दोनों अपनी गेंदबाजी से मैच का रुख पलट देते थे, लेकिन अब युजवेंद्र चहल जहां लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वहीं कुलदीप यादव टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं। अब टीम इंडिया में अपनी वापसी और कुलदीप यादव को लेकर युजवेंद्र चहल ने बड़ा बयान दिया है।
PL 2025 से पहले अनुभवी भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कहा कि वह कुलदीप यादव के लिए खुश हैं। मौजूदा समय में कुलदीप दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कलाई स्पिनर हैं। उनका प्रदर्शन IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिख रहा है। इस दौरान जब उनसे टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बेबाक अंदाज में कहा कि वह इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि यह उनके हाथ में नहीं है।
34 वर्षीय गेंदबाज ने कुलदीप के साथ अपनी बॉन्डिंग को लेकर खुलासा किया और कहा, मुझे कुलदीप के साथ गेंदबाजी करना पसंद है। मैदान के अंदर-बाहर हम दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है। यह दिखता भी है। उनके साथ गेंदबाजी करना मजेदार था, क्योंकि गेंदबाजी के प्रति हमारा नजरिया एक जैसा है। हम दोनों को ही आक्रमण करना पसंद है। यह साझेदारी वाली गेंदबाजी भी थी। हम हमेशा एक-दूसरे पर भरोसा करते थे।
युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2023 में खेला था। हालाकि वह भारत की टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन लेग स्पिनर को एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था। दूसरी तरफ कुलदीप यादव चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने पांच मैचों में 7 विकेट चटकाए थे।
यहां ध्यान रखने वाली बात बात यह है कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने एक साथ 37 वनडे खेले हैं और कुल 130 विकेट चटकाए हैं। युजवेंद्र चहल को IPL 2025 के लिए पंजाब किंग्स (PBKS) ने साइन किया है, वहीं कुलदीप यादव दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलते दिखेंगे। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव दोनों 8 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।