क्या भारतीय टीम में पड़ गई हैं बड़ी दरार? चयन में आ रहा है साफ नजर

सुनील जोशी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम का यह चयन काफी चौंकाने वाला रहा है. इस चयन के बाद भारतीय टीम में बड़ी दरार की खबरें सामने आ रही है. दरअसल भारतीय टीम विराट कोहली ग्रुप और रोहित शर्मा ग्रुप के बीच बटती नजर आ रही है.

रोहित शर्मा को नहीं मिली किसी भी भारतीय टीम में जगह

रोहित शर्मा को भारत की किसी भी फॉर्मेट की टीम में जगह नहीं दी गई है. यह फैंस के लिए काफी हैरान करने वाली बात है.

ये बात सच है कि आईपीएल 2020 के दौरान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं और वह मैच भी नही खेल रहे हैं, लेकिन ये बात भी है कि रोहित शर्मा आईपीएल 2020 से पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं, जिसका एक मतलब यह है कि वह आईपीएल के आने वाले मैच खेल सकते हैं.

रोहित का चयन ना होने पर फैंस को टीम में नजर आ रही दरार

फैंस के मैन में यही सवाल है कि अगर रोहित शर्मा आईपीएल के आगे आने वाले मैचों के लिए उपलब्ध होंगे, तो वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपलब्ध क्यों नहीं होंगे.

सोशल मीडिया में भी फैंस ने रोहित शर्मा का चयन ना होने पर सवाल खड़े किये हैं. हर कोई रोहित शर्मा को खेलता देखना चाहता है, लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी है. फैंस का मानना है कि विराट कोहली के कहने पर चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को नजरंदाज किया है.