हरियाणा: बीजेपी की बन गई सरकार, पर हज़म ना हो रही हार

बीजेपी ने हरियाणा में सरकार तो बना ली है लेकिन 8 कैबिनेट मंत्रियों सहित उसके 50 प्रत्याशियों की हार से पार्के बेचैन है. शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल ने पूर्व मंत्रियों के साथ चंडीगढ़ में एक अनौपचारिक बैठक की. प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का कहना है कि जल्द ही पार्टी कोर ग्रुप की बैठक की जाएगी जिसमें बीजेपी की हार के कारणों पर चर्चा होगी.

रिपोर्टस के मुताबिक़ मनोहर लाल खट्वटर और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला हर जिले में पुराने वर्करों व चुनाव हारने वाले प्रत्याशियों के साथ बैठक करेंगे. इसमें पार्टी को उम्मीद के अनुसार सीट न मिलने के कारणों का मंथन किया जाएगा.

बीजेपी की पिछली सरकार में मंत्री रहे 12 नेताओं ने इस बैठक में शिरकत की. सीएम मनोहर लाल की चंडीगढ़ स्थित कोठी पर हुई बैठक में जहां चुनाव में हार पर मंथन हुआ, वहीं भविष्य की रणनीति भी बनाई गई. किस तरह से आगामी समय में सरकार किन कार्यों को प्राथमिकता देगी यह भी मंथन हुआ.

सीएम मनोहर लाल ने लंच के माध्यम से मंत्रियों की हार के जख्म भरने के प्रयास किए. वहीं अधिकांश मंत्रियों ने अपनी पीड़ा भी सीएम के सामने रखी. अधिकांश मंत्रियों ने हार के कारण भी गिनवाए. बैठक में पूर्व मंत्रियों समेत कंवरपाल गुर्जर, संतोष यादव, संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहे.