हरमनप्रीत कौर, मिताली राज को लेकर खुलकर बोलीं

अनुभवी मिताली राज और झूलन गोस्वामी की गैरमौजूदगी में श्रीलंका दौरे पर जा रही भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि यह ‘टीम गठन’ के लिए शानदार मौका होगा। भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज मिताली ने हाल ही संन्यास की घोषणा की है जबकि तेज गेंदबाज झूलन का टीम में चयन नहीं हुआ है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को श्रीलंका दौरे पर 23 जून से तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत को दांबुला और कैंडी में मैच खेलने हैं।
हरमनप्रीत कौर ने श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम अपनी टीम पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हमारे पास बेहतरीन संयोजन हैं। हम पहली बार सीनियर खिलाड़ियों के बिना जा रहे है, ऐसे में यह हमारे लिए नई शुरुआत करने के नजरिए से एक अच्छा दौरा है। हम सभी के लिए टीम के गठन का यह एक बड़ा मौका है। मेरे लिए यह एक अच्छा मौका है जहां आप एक अच्छी टीम बना सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि श्रीलंका हमारे लिए आसान दौरा होगा।’
हरमनप्रीत से जब पूछा गया कि टीम में मिताली की जगह कौन लेगा तो उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं, उसने (मिताली) महिला क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा किया है और मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस जगह को भर सकता है। अगर आप मिताली दी के बारे में बात करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी है जो उनकी जगह ले सकता है।’