आज थाना सुरसा में आयोजित थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उपस्थित कानूनगो एवं लेखपालों को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को चिन्हित करें और पुलिस टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त कार्यवाही करें
हरदोई :पट्टे एवं अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें:-डीएमगरीबांे को न्याय एवं सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकताः-एम0पी0सिंहचौकीदार तथा बीट सिपाहियों से शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतिदिन आख्या लें:-एस0पी0
