हरदोई :युवा संसद कार्यक्रम का किया गया आयोजन

हरदोई : मलिहामउ स्थित पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय स्कूल में छात्रों ने आज युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया। युवा संसद में छठी से नवीं कक्षा के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने देश की संसद की तरह पक्ष विपक्ष की भूमिका में बहस की। स्कूल के प्राचार्य श्री मोहम्मद राशिद जी का स्वागत अध्यक्ष अंशिता तथा प्रधानमंत्री बने कृष्णम किया । प्रधानाचार्य ने युवा संसद के अच्छे आयोजन के लिए विद्यार्थियों और आयोजकों की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलन तथा स्वागत गान से हुआ। युवा संसद कार्यक्रम में सबसे पहले युवा सांसदों द्वारा शपथ ग्रहण किया गया। उसके बाद दिवंगत नौसेना जवानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। विपक्ष की भूमिका में छात्रों ने सत्ता पक्ष पर बढ़ती महंगाई को रोकने के उपाय पर सवाल पूछे। मंत्रियों ने प्रधानमंत्री की भूमिका निभा रहे कृष्णम शुक्ला के नेतृत्व में देश में हो रहे चहुंमुखी विकास के बारे में अलग-अलग क्षेत्रों के विकास की जानकारी संसद को उपलब्ध कराई। सत्ता पक्ष से सृष्टि, अंशिका, वैष्णवी, अर्णव, श्रृद्धा,अर्पण, आराध्य इत्यादि बच्चों ने विभिन्न मंत्रियों की भूमिका बखूबी निभाई। नेता प्रतिपक्ष निहारिका, महासचिव दीपक ,प्रखर , आशी तथा प्रश्न कर्ता विपक्षी मृदुल, आरुषि, शौमिल, भारत, अर्पित, आशुतोष आदि छात्रों ने अपने अपने भूमिकाओं का निर्वहन पूरे जोश के साथ किया। युवा संसद कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक राजेश आर्य (टीजीटी,सामाजिक विज्ञान) तथा संजीव कुमार (पीजीटी कंप्यूटर साइंस) ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। डा. अर्चना सिंह (पीजीटी इंग्लिश) द्वारा मंच संचालन किया गया। आदेश(लाइब्रेरियन), साहिल, गुलफिशा, आमिर खान इत्यादि ने भरपूर सहयोग दिया। राष्ट्रगान के साथ युवा संसद का समापन हुआ।