प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तार्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में पुनर्निमाण, जीर्णोद्वार, मरम्मत आदि तथा अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में ‘प्रोजेक्ट अलंकार की सहयोगी अनुदान’ योजना के अंतर्गत नवीन निर्माण, मरम्मत आदि कार्यों का शिलान्यास माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा गोरखपुर से किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कार्यक्रम को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाये। जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया जहाँ लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि माननीय सांसद जयप्रकाश, विशिष्ट अतिथि माननीय विधायक सांडी प्रभाष कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। वेणी माधव विद्यापीठ इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि माननीय सांसद जयप्रकाश ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार से विद्यालयों में सुधार होगा। नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यालय के भवन सभी प्रकार की सुविधाओं से लैस होंगे। जनपद हरदोई में भी विद्यार्थी स्मार्टफोन की सहायता से तकनीकी रूप से स्मार्ट हो रहे हैं। विद्यालयों को उन्होंने सांसद निधि से हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि प्रोजेक्ट अलंकार से सरकार शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। स्मार्टफोन से विद्यार्थी तकनीकी रूप से मजबूत हो रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि योजना के अंतर्गत जनपद में 50 राजकीय व 2 सहायता प्राप्त विद्यालयों में सुधार किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत में माननीय सांसद ने 52 कार्यों के शिलापट का अनावरण किया। इस अवसर पर सभी सम्बंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।