हरदोई:दर दर भटक रही प्रधानमंत्री आवास के लिए पीड़िता

हरदोई : माधोगंज ब्लाक छेत्र की ग्राम सभा एकसेय्या में प्रधान वा सिग्रेट्री की मनमानी के चलते प्रधान प्रतिनिधि अनिल वा सिग्रेट्री की मिलीभगत के चलते पीड़िता उर्मिला देवी आवास के लिए दर दर भटक रही है जबकि भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों को आवास देने के लिए आए दिन वादे करती है लेकिन ग्राम प्रधान सचिव जिसे चाहते है उसे ही आवास दिलाते है पात्र को अपात्र बनाने में महारत हासिल किए हुए है इस ग्राम पंचायत के प्रधान वा सचिव जबकि पीड़िता का एक बेटा अर्धविचिप्त है पीड़िता ने बताया कि मेरे पति की कमाई का रुपया मेरे बेटे की बीमारी में लग जाता है ऊपर से प्रधान सचिव मेरे आवास में भी रोड़ा बने हुए हैं सचिव अरविन्द कुमार से जब बात हुई तो उनका कहना है की यह प्रात्रता की श्रेणी में नहीं है वही दूसरी तरफ पीड़िता के कमरे कच्ची छत बल्ली के सहारे रुकी हुई दिखी सचिव प्रधान की मनमानी का शिकार पीड़िता का रोरो कर बुरा हाल वही दूसरी तरफ पंचायत भवन में भी व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ती दिखाई दी पंचायत भवन में बने शौचालय कोई स्टोर रूम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा वहीं दूसरी तरफ भवन के सीसीटीवी कैमरा व अन्य चीजों की व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त नजर आई लोगों ने बताया सामुदायिक शौचालय में पुरुषों का शौचालय खुलता है महिलाओं का शौचालय बंद रहता है बाहर लगे सरकारी हैंड पाइप की भी व्यवस्था व्यस्त है