हरदोई : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि शासन द्वारा द्वारा संविधान दिवस 26 नवम्बर, 2023 के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया कि भारत के संविधान को अंगीकृत किये जाने की तिथि 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। संविधान दिवस पर संविधान के मूल्यों एवं सिद्धान्तों का उल्लेख करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किये जाते हैं। समारोह का मुख्य कार्यक्रम संविधान के आदर्शों को बनाये रखने हेतु हमारी प्रतिबद्धता एवं संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया जाना है। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस के अवसर पर राज्य सरकार के कार्यालयों, स्वायत्तशासी निकायों/संगठनों, स्थानीय निकायों एवं शैक्षणिक संस्थानों में 26 नवम्बर, 2023 को पूर्वान्ह 11.00 बजे संविधान की प्रस्तावना का पाठन करने के साथ ही संविधान दिवस के अवसर पर डलळवअ च्वतजंस पर आनलाइन पाठन कर प्रमाण पत्र डाउनलोड किये जाने का भी प्राविधान किया गया है। अपेक्षा है कि उपरोक्त के अतिरिक्त आप संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के संवैधानिक मूल्यों एवं मूलभूत सिद्धान्तों पर आधारित वाद-विवाद, वेबिनार, गोष्ठी आदि का भी आयोजन के साथ संविधान दिवस के अवसर पर अपेक्षित आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करते हुए उसका अनुपालन सुनिश्चित करें।