हरदोई:03 दिसम्बर को वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट सम्पन्न करायेगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम

हरदोई : वरदान चौरिटेबल ट्रस्ट हरदोई द्वारा आगामी 3 दिसम्बर को सम्पन्न होने वाले कन्याओं के विवाह के संदर्भ में हुई बैठक में अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भुवन चतुर्वेदी ने बताया कि गत वर्षों की भांति सामूहिक विवाह व निकाह सम्पन्न विधि विधान से 3 दिसम्बर को सम्पन्न होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक 17 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके है, आगामी 20 नवम्बर को सभी आवेदकों का साक्षात्कार स्थानीय गांधी भवन में प्रातः 10 बजे से सम्पन्न होगा। उन्होंने यह भी बताया कि हमेशा की तरह ही अतुल कपूर के नेतृत्व में गायत्री पीठ पिहानी द्वारा विवाह संपन्न कराए जाएंगे और निकाह शहर काजी के नेतृत्व में सम्पन्न होंगे। सचिव अतुल कांत द्विवेदी ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट की तरफ से पूर्व की भांति ही उपहार व गृहउपयोगी वस्तुएं भी प्रदान की जाएंगी। सामूहिक विवाह पूर्व की भांति घंटाघर में सम्पन्न होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि वर पक्ष गांधी भवन से तैयार होकर घण्टाघर आएंगे, वधू पक्ष घंटाघर में एकत्र होंगे। इस अवसर पर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी अरुणेश बाजपेयी, उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव मणि प्रसाद मिश्रा, अविनाश गुप्ता, करुणा शंकर द्विवेदी व सहयोगी अनिल श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, अविनाश मिश्रा, अनुराधा मिश्रा व श्रवण कुमार रही आदि उपस्थित रहे।