हरदोई : विद्यार्थियों का डाटा 05 फरवरी तक प्रत्येक दशा में पोर्टल पर अपलोड करायें

आज विकास भवन स्थित स्वर्ण जयंती सभागार में स्मार्ट फोन वितरण के संबंध में जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों की बैठक जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी महाविद्यालयों के जिम्मेदार अपने विद्यार्थियों का डाटा 05 फरवरी 2024 तक प्रत्येक दशा में पोर्टल पर अपलोड कराने के साथ ही 14 से 17 फ़रवरी 2024 तक डाटा को वैरीफाई कर देें। उन्होने निर्देश दिये कि स्मार्ट फोन का वितरण जल्द कराये और वितरण के उपरान्त 24 घण्टे के अंदर पोर्टल पर मार्किंग का कार्य कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से लाखों गरीब विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल होगा और वह भी तकनीकी ज्ञान की ओर तेजी से बढ़ सकेगें, इसलिए सरकार की मंशा के दृष्टिगत निर्धारित तिथि 27, 28 एवं 29 फरवरी 2024 के बीच हरहाल में स्मार्ट फोन विद्यार्थियों में वितरित करायें और इसकी सूचना पूर्व में ही छात्राओं को उपलब्ध करा दें ताकि वह समय पर आकर स्मार्ट फोन प्राप्त कर लें।जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य स्मार्ट फोन वितरण के लिए मा0 जनप्रतिनिधियों को पहले से आमंत्रित कर लें और निर्धारित तिथि में वितरण करायें। उन्होने कहा कि समय पर वितरण न होने एवं मार्किंग न होने की स्थिति में संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य के विरूद्व जावबदेही तय करते हुए एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना से पात्र छात्र-छात्राओं को लाभान्वित करें ताकि बच्चे तकनीकी ज्ञान से खुद को जोड़ कर आगे बढ़े। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोटर – जिला ब्यूरो गौरव कश्यप