हरदोई : शासन से प्राप्त निर्देश के क्रम में नगर पालिका परिषद हरदोई व फिनिश सोसाइटी द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अपशिष्ट प्रबंधन पर प्रोजेक्ट मैनेजर(फिनिश) श्री विवेक सिंह द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन- नगरीय पुष्पेन्द्र सिंह ने सभी बच्चों व शिक्षिकाओं को त्योहारों में घरों में होने वाली सफाई के दौरान निकलने वाली ऐसी वस्तुयें जो उनके लिए अनुपयोगी हों जैसे पुरानी किताबें, कपड़े, बर्तन, जूते- चप्पल आदि को एकत्र कर विद्यालय में जमा करा लें, जिसे पालिका द्वारा उठवाकर पालिका स्थित RRR सेंटर में जमा कर दिया जायेगा जिससे आपकी अनुपयोगी वस्तुयें किसी जरूरतमंद के काम आ सकती हैं और waste reduction होगा,जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने सभी को स्वच्छता रील व स्वच्छता शपथ हस्ताक्षर अभियान के बारे में अवगत कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने की अपील की।