हरदोई: आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योग विभाग बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करे। उन्होंने बैंकों से कहा कि आवेदनों का निस्तारण ससमय निस्तारण कराया जाए। पीएम स्वानिधि योजना के अंतर्गत कैम्प लगाकर आवेदनों का निस्तारण कराया जाए। मत्स्य पालकों व पधुपालकों के केसीसी आवेदनों का निस्तारण कराया जाए। किसी प्रकार के ऋण आवेदनों को लम्बे समय तक लंबित न रखा जाए। सभी बैंक सीडी रेशियो पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संभाव्यता युक्त ऋण योजना से संबंधित बुकलेट लॉन्च की। इस अवसर पर लीड बैंक प्रबंधक अरविन्द रंजन, बैंकों के प्रतिनिधि व संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।