हरदोई : जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ अयोजन

जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र, हरदोई के तत्वावधान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नारायण बालिका डिग्री कॉलेज, बावन में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि देश दीपक दीक्षित, मंडल अध्यक्ष, बावन, भारतीय जनता पार्टी एवं जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुषर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि देश दीपक दीक्षित, मंडल अध्यक्ष, बावन, भारतीय जनता पार्टी जी द्वारा जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया । जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा उपस्थित युवाओं को जननायक श्री कर्पूरी ठाकुर जी के विषय में बताते हुए कहा गया कि समाज में इनका योगदान इतना महान रहा कि इन्हे देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया । सभी युवाओं से अपील की कि सभी जननायक के जीवन के बारे में पढ़ते हुए उनके जीवन से सीख लें और अपने देश और समाज के लिए सदैव समर्पित रहें । इस अवसर पर लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार मिश्र द्वारा युवाओं को प्रेरणादाई कविता सुनाकर जननायक के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई । इस अवसर पर युवाओं को डल्ठींतंज पोर्टल के विषय में विस्तार से बताया गया । साथ ही युवाओं को डल्ठींतंज बैच पहनाकर उन्हें पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी और इससे होने वाले लाभ भी विस्तारपूर्वक जिला युवा अधिकारी प्रतिमा वर्मा द्वारा बताए गए।कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रखर अग्निहोत्री द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रियांशु अवस्थी, अमित शर्मा उपाथित रहे।