हरदोई : मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण महाराणा प्रताप स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कराया जायेगा डीएम महाविद्यालय की सफाई एवं कार्मिकों के बैठने आदि की उचित व्यवस्था करायेंः-एम0पी0 सिंह

आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल एवं व्यवस्थित ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु मतदान तथा मतगणना मंें लगाये गये कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकाकरी मंगला प्रसाद सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी आदि के साथ प्रशिक्षण स्थल के लिए स्थानीय महाराणा प्रताप स्नाकोत्तर महाविद्यालय और राजकीय इण्टर कालेज हरदोई के कमरों, हाल आदि का सघन निरीक्षण किया।दोनों स्थलों का निरीक्षण करने के उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्णय लिया कि मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण महाराणा प्रताप स्नाकोत्तर महाविद्यालय में कराया जायेगा, इसके लिए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों द्वारा लेकर आने वाले वाहनों के खड़े करने हेतु महाविद्यालय परिसर की नगर पालिका कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर सफाई करायें और कमरों, हाल में प्रशिक्षण के दौरान कार्मिकों के बैठने आदि की उचित व्यवस्था कराई जाये। निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्टेट प्रशान्त तिवारी, अतिरिक्त मजिस्टेट राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित रहे।