हरदोई : अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एफएसटी व एसएसटी टीमों का हुआ प्रशिक्षण।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्विहन सम्पन्न कराने हेतु आज रसखान प्रेक्षागृह में मध्यान्ह 12:00 बजे 06 टीमों (स्थैतिक निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक टीम, वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम व लेखा टीम) के अधिकारियों / कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, वरिष्ठ कोषधिकारी डा० अनुराग द्विवेदी, प्रभारी निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा समस्त टीमों के सदस्य उपस्थित हुए ।अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन कार्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिये गये। उक्त कार्यक्रम में डा० अनुराग द्विवेदी, वरिष्ठ कोषाधिकारी / नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण द्वारा समस्त टीमों के अधिकारियों / कर्मचारियों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिये गये । वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव कराना ही जिलाधिकारी महोदय तथा शासन की प्राथमिकता है तथा आम जन मानस से भी चुनाव कार्य में सहयोग हेतु अनुरोध किया गया ।