हरदोई :फरहतनगर में रात्रिकालीन के दौरान रहता है घोर अंधेरा

हरदोई : माधौगंज कटरा बिल्हौर हाईवे मार्ग पर स्थित बजरंगबली देवस्थल के पास रात्रिकाल के दौरान प्रकाश व्यवस्था न होने की वजह से घोर अंधेरा बना रहता है जिससे अक्सर दुर्घटना होने की आशंकाएं बनी रहती हैं इसके अलावा वहां पर रात में बस अथवा ‌रेलगाडी से उतरकर संजलपुर, पिपरावां, काजीपुर खेमीपुर, फरहतनगर भिठाई आवागमन करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। फरहतनगर हाल्ट पर काफी वर्षों से एक महात्मा जी बजरंगबली की नियमित पूजा पाठ करने के निमित्त वहीं झोंपड़ी बनाकर रहते हैं। वैसे तो अब वर्तमान समय मे कई गरीब परिवार भी अपनी फूस की झोपड़ी बनाकर वहीं अंधेरे में ही निवास कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि उक्त स्थान पर वर्ष 2002 में 22सितम्बर को एक टैम्पो दुर्घटना में सत्रह लोगों की जानें चली गई थी जिससे वहां पर अब भी उक्त दर्दनाक घटना की स्मृति आते ही रात्रि में हर व्यक्ति की रूह कांपने लगती है। हालांकि बजरंग बली के दैवी शक्ति चमत्कार से वहां पर निवास कर रहे लोगों को डर नहीं लगता है लेकिन अंधेरा होने से सभी को काफी कठिनाई हो रही है। जनहित में प्रशासन को उक्त समस्या को संज्ञान में लेकर जल्दी से जल्दी समुचित प्रकाश व्यवस्था करवाकर निस्तारण करना चाहिए ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और यात्रियों व श्रृद्धालुओं को रात्रि के घनघोर अधेरे से राहत की महसूसगी हो सके।